नई दिल्ली: J-35A and F-35: दुनिया के कई देशों के पास एक से बढ़कर एक फाइटर जेट्स हैं, जो इनकी सैन्य ताकत में इजाफा करते हैं. कुछ देश अपने सैन्य उपकरणों को भी अपग्रेड करने में लगे हुए हैं. भारत भी अपने सैन्य उपकरणों को आधुनिक बना रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पांचवीं पीढ़ी का F-35 फाइटर जेट भारत को ऑफर दिया है. लेकिन अमेरिका की तरह ही चीन ने भी पांचवी जनरेशन का एयरक्राफ्ट बना लिया है. चलिए, जानते हैं कि चीन का J-35A कितना ताकतवर है और F-35 इसके मुकाबले कहां खड़ा है?
दोनों ही 5th जनरेशन के फाइटर जेट
चीन का J-35A फाइटर जेट और अमेरिका का F-35 फाइटर जेट, दोनों ही 5th जनरेशन के फाइटर जेट हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि F-35 चीनी फाइटर जेट से अधिक ताकतवर है. लेकिन F-35 की स्पीड चीन के J-35A के मुकाबले कम बताई जा रही है.
चीन का J-35A फाइटर जेट
- J-35A फाइटर जेट स्टील्थ होने के चलते रडार की पकड़ से बाहर है
- J-35A की स्पीड साउंड की रफ्तार से भी दोगुनी यानी Mach 2.0 है
- J-35A का कॉम्बैट रेडियस 1207 किमी से अधिक है
- J-35A लड़ाकू विमान ट्विन इंजन वाला है
- J-35A की सर्विस सीलिंग 52 हजार फीट है
- J-35A जेट 6 एयर टू एयर, 6 एयर टू सरफेस मिसाइल ले जाने की क्षमता है
अमेरिका का F-35 फाइटर जेट
- F-35 फाइटर जेट डर्न इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से लैस है
- F-35 पांचवी पीढ़ी का विमान होने से रडार की पकड़ से दूर है
- F-35 में एडवांस्ड सेंसर लगे हैं, इनसे टारगेट हासिल करने में आसानी होती है
- F-35 फाइटर जेट की स्पीड Mach 1.6 है.
स्पीड किसकी ज्यादा?
चीन के J-35A फाइटर जेट की स्पीड मैक 2.0 है, जो आवाज की गति से भी दोगुनी है. जबकि अमेरिका के F-35 जेट की स्पीड मैक 1.6 है. यानी J-35A फाइटर जेट की स्पीड अमेरिका के F-35 से 0.4 अधिक है.
ये भी पढ़ें-समुद्र से खजाना निकालेगा ड्रैगन! चीन बना रहा ऐसी खास चीज, जो 2030 में दिखा देगी बड़ा कमाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.