1220 हवाई बम, 850 ड्रोन, 40 मिसाइलें... रूस के हमलों से दहला यूक्रेन, जेलेंस्की भड़के

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया कि रूस ने इस हफ्ते यूक्रेन के खिलाफ 1,220 हवाई बम, 850 से अधिक ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलें लॉन्च की हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रूस युद्ध को जारी रखना चाहता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2025, 05:43 PM IST
  • जेलेंस्की बोले- रूस को युद्ध की जरूरत
  • पुतिन पर दबाव की आवश्यकताः जेलेंस्की
1220 हवाई बम, 850 ड्रोन, 40 मिसाइलें... रूस के हमलों से दहला यूक्रेन, जेलेंस्की भड़के

नई दिल्लीः यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया कि रूस ने इस हफ्ते यूक्रेन के खिलाफ 1,220 हवाई बम, 850 से अधिक ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलें लॉन्च की हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रूस युद्ध को जारी रखना चाहता है.

जेलेंस्की बोले- रूस को युद्ध की जरूरत

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, 'रूस को अपनी वर्तमान स्थिति में सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए युद्ध की जरूरत है और वह हर दिन यूक्रेन पर बमबारी करके लड़ाई जारी रखने की अपनी मंशा साबित करता है.' जेलेंस्की ने लिखा, 'अकेले इस सप्ताह रूस ने हमारे लोगों के खिलाफ लगभग 1,220 हवाई बम, 850 से अधिक ड्रोन और विभिन्न प्रकार की 40 से अधिक मिसाइलें दागी हैं. यूक्रेन खुद की रक्षा कर रहा है - हम अपने योद्धाओं की बहादुरी और अपने सहयोगियों के समर्थन की बदौलत खड़े हैं और लड़ रहे हैं. लेकिन हमें यूक्रेन के लोगों की जान बचाने के लिए और अधिक वायु रक्षा प्रणालियों की जरूरत है.'

पुतिन पर दबाव की आवश्यकताः जेलेंस्की

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, 'यूरोप और दुनिया को इस तरह की बुराई से बेहतर तरीके से बचाना होगा, इसका सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. इसके लिए एक मजबूत, एकजुट विदेश नीति और पुतिन पर दबाव की आवश्यकता है, जिन्होंने इस युद्ध की शुरुआत की और अब इसे वैश्विक स्तर पर फैला रहे हैं.' उन्होंने लिखा, 'यूरोप, अमेरिका और हमारे सभी साझेदारों के साथ मिलकर हम इस युद्ध को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के साथ समाप्त कर सकते हैं.'

जेलेंस्की ने अपने ट्वीट में यूरोप के साथ ही अमेरिका से भी एकजुट होने की अपील की है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के साथ शांति वार्ता के लिए लगातार आगे कदम बढ़ा रहे हैं.

ट्रंप ने इस सप्ताह यूरोपीय सहयोगियों और यूक्रेन को चौंका दिया, जब उनसे या कीव से पहले से परामर्श किए बिना उन्होंने पुतिन को फोन किया और शांति वार्ता की तत्काल शुरुआत की घोषणा की.

ट्रंप के यूक्रेन दूत ने तब कहा कि यूरोप को यूक्रेन शांति वार्ता के लिए मेज पर जगह नहीं मिलेगी, जब वाशिंगटन ने यूरोपीय राजधानियों को एक प्रश्नावली भेजी थी जिसमें पूछा गया था कि वे कीव के लिए सुरक्षा गारंटी में क्या योगदान दे सकते हैं.

यूक्रेन के लिए डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत ने हाल ही में कहा था कि यूरोपीय नेताओं से परामर्श किया जाएगा, लेकिन वे युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका और रूस के बीच किसी भी वार्ता में शामिल नहीं होंगे.

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी प्रतिनिधि माइकल मैककॉल ने बताया कि ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आने वाले दिनों में सऊदी अरब में रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों के साथ शांति वार्ता शुरू करेंगे.

यह भी पढ़िएः समुद्र में अब कोई सानी नहीं! अमेरिका में पीएम मोदी ने की ऐसी डिफेंस डील कि बढ़ जाएगा इंडियन नेवी का दबदबा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़