महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए क्या है बीजेपी-शिवसेना का प्लान? जानें फॉर्मूला

भाजपा-शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 सीटों की जीत का लक्ष्य रखा है. एक बयान आया कि भाजपा 240 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 48 सीटें शिवसेना को देगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 18, 2023, 04:37 PM IST
  • एकनाथ शिंदे की पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?
  • क्या तय हो गया बीजेपी-शिवसेना का फॉर्मूला?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए क्या है बीजेपी-शिवसेना का प्लान? जानें फॉर्मूला

नई दिल्ली: प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना (Shiv Sena) के साथ मिलकर उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में कम से कम 200 सीटें जीतेगी. बावनकुले की टिप्पणी के बाद यह बयान आया कि भाजपा 240 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 48 सीटें शिवसेना को देगी.

संजय राउत का दावा- शिंदे शिवसेना को भी बख्शा नहीं जाएगा
सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना के विधायक संजय शिरसाट ने बावनकुले के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने इसे 'अति उत्साह' में कहा होगा. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि बावनकुले का बयान सभी छोटे दलों को खत्म करने की साजिश का हिस्सा है और शिंदे शिवसेना को भी बख्शा नहीं जाएगा.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ''बावनकुले के पेट में जो है, वही उनकी जुबान पर आ गया'' और अब शिंदे को देखना होगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि यह एक संकेत है कि 'शिंदे समूह' का भाजपा द्वारा सफाया कर दिया जाएगा.

किसने दी सलाह- शिंदे शिवसेना को कमल के चिन्ह पर लड़ना चाहिए
पाटिल ने चेतावनी देते हुए कहा, बीजेपी इस बात पर जोर देगी कि शिंदे शिवसेना को अगला चुनाव उसके (कमल) चिन्ह पर लड़ना चाहिए.यह शिंदे सेना के अंत की शुरुआत होगी. शिंदे शासन का समर्थन करने वाले 10 निर्दलीय विधायकों के नेता बच्चू कडू ने कहा कि हम केवल सरकार को समर्थन की पेशकश कर रहे हैं.

कडू ने घोषणा की, हम केवल शिंदे-देवेंद्र फडणवीस को बाहर से समर्थन दे रहे हैं, और उनके गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. जब हम उनके गठबंधन में शामिल होंगे, तब सीट बंटवारे का मुद्दा सामने आएगा और हम देखेंगे. उधर, बावनकुले ने शनिवार को दलील दी कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.

बावनकुले ने कहा, शिवसेना के साथ अब तक किसी सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन हम चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखेंगे. संयोग से, गुरुवार को, एमवीए को भी लोकसभा क्षेत्रों के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर इसी तरह के हंगामे का सामना करना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 100 बार दर्शन करने पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़