America News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेबाकी के साथ जवाब देने के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब ट्रंप ने इस वजह से नहीं दिया.
Trending Photos
America News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बोलने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जब भी ट्रंप बोलना शुरू करते हैं तो लोग उनपर नजरे गड़ाए रहते हैं. वो हर सवाल का बेबाकी के साथ जवाब देते हैं लेकिन व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने ट्रंप से "भारत विरोधी गतिविधियों" पर सवाल किया. इस सवाल पर ट्रंप ने यह कहते हुए जवाब दिया कि वो उनके लहजे को समझ नहीं पाए.
व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा कि क्या भारत विरोधी आवाज उठाने वाले कई समूहों को अमेरिका में बने रहना चाहिए. रिपोर्टर ने यह भी कहा कि भारतीय 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने के ट्रंप के फैसले का "स्वागत" करेंगे. इस पर ट्रंप ने सवाल दोबारा पूछने के लिए कहा.
हालांकि जब रिपोर्टर ने अपना सवाल दोहराना शुरू किया, तो ट्रंप ने बीच में टोकते हुए कहा, "मैं उनकी कही एक भी बात नहीं समझ पा रहा हूं. यह लहजा मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है. हालांकि उन्होंने कहा कि अमेरिका एक बहुत हिंसक व्यक्ति को तुरंत भारत को वापस दे रहा है.
इसके अलावा एक रिपोर्टर ने गुरपतवंत सिंह पन्नून का जिक्र करते हुए पूछा कि खालिस्तानी आतंकवादियों से निपटने में अमेरिका भारत के साथ किस तरह सहयोग करने जा रहा है. बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नून पर भारत में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं.
इसके अलावा एक रिपोर्टर मे पूछा कि क्या आप तुलसी गबार्ड को डीएनआई के रूप में देखते हुए इस पर फिर से विचार करने जा रहे हैं? इस पर ट्रंप ने सीधे सवाल का जवाब नहीं दिया और कहा कि उनका मानना है कि भारत के बिडेन प्रशासन के साथ "बहुत अच्छे संबंध" नहीं हैं.
यह कोई पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने सवाल का जवाब नहीं दिया. पिछले हफ़्ते व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने तालिबान पर एक महिला अफगान रिपोर्टर के सवाल को टाल दिया था.