Indian Railway: 'देखो अपना देश' के तहत घूमें केरल, 7 दिनों का है टूर; फटाफट करें टिकट बुक
Advertisement
trendingNow11338042

Indian Railway: 'देखो अपना देश' के तहत घूमें केरल, 7 दिनों का है टूर; फटाफट करें टिकट बुक

Kerala Tourist Place: आईआरसीटीसी  इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) के तहत यात्रियों को खाने से लेकर घूमने के लिए वाहन और ठहरने के लिए होटल सब सुविधाएं देगा. इस ऑफर का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं.

केरल घूमे

Irctc Tour Package: अगर आप अक्टूबर महीने में घूमने (Place Visit in October) का प्‍लान बना रहे हैं तो आप केरल (Kerala Tourist Place) जाने का प्लान कर सकते हैं ये आपके लिए अच्छा मौका है. आईआरसीटीसी आजादी का अमृत महोत्सव और देखो अपना देश (Dekho Apna Desh)  के तहत बेहद ही शानदार और सस्‍ता एयर टूर पैकेज (Air Tour Package)  लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको  केरला में कई जगहों पर घूमाया जाएगा.

कितने दिनों का होगा टूर?

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज की घोषणा अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से की है. ये पूरी यात्रा 6 रात और 7 दिनों की होगी. इस टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. इस पैकेज के तहत  आपको कोयंबटूर, मुन्नार, थेक्कडी और अल्लेप्पी घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज के तहत आपको आईआरसीटीसी खाने-पीने, ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा देगा. इस बीच में आप जहां भी जाएंगे उसकी व्‍यवस्‍था इस पैकेज के तहत की गई है. रात में होटल में ठहरने की सुविधा भी आईआरसीटीसी की तरफ से होगी.

15 अक्‍टूबर से शुरू होनी है यात्रा

ये यात्रा लखनऊ से 15 अक्टूबर से शुरू होगी और 22 अक्‍टूबर 2022 को समाप्‍त हो जाएगी.  इस बीच यात्रियों को नाश्‍ता और रात का खाना मिलेगा. लखनऊ हवाई अड्डे से सुबह 10.05 बजे से सफर शुरू होगा. अगर आप अक्‍टूबर में केरल घूमना चाहते हैं तो इसके लिए बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकटों की बुकिंग करना होगी.

7 दिनों का टूर खर्च?

इस टूर पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 47,200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा. डबल ऑक्यूपेंसी पर 49,900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा,  वहीं अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए बुक करेंगे तो आपको प्रति व्यक्ति 64,200 रुपये खर्च करना होंगे. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 40,550 रुपये चार्ज लगेगा. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड वाला पैकेज 38,100 रुपये का होगा. जबकि 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड का पैकेज 28,050 रुपये का होगा .

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news