Maharashtra Politics: हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकानाथ शिंदे ने कहा था कि 'मुझे हल्के में मत लीजिए.' इसके बाद सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी. अब इस टिप्पणी पर अजित पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Trending Photos
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एकनाथ शिंदे की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रविवार को कहा कि यह अभी भी साफ नहीं है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की 'हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए' टिप्पणी किसके लिए थी. हालांकि, दिल्ली में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के समापन सेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या शिंदे यह कहना चाहते थे कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) या किसी और को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.
सेशन में पवार के बाद बोलने वाले शिंदे ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया और महज इतना कहा कि 'मुझे हल्के में न लें' टिप्पणी दो साल पहले हुई एक घटना के संदर्भ में थी. तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पवार ने कहा, 'हाल ही में, शिंदे ने एक वाक्यांश का इस्तेमाल किया था, 'मुझे हल्के में मत लीजिए.' यह अभी भी साफ नहीं है कि यह टिप्पणी किसके लिए थी.'
महायुति के भीतर कोई दरार नहीं: पवार
उन्होंने कहा, 'यह अभी भी साफ नहीं है कि ‘मशाल’ को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए या किसी और को उन्हें (शिंदे) हल्के में नहीं लेना चाहिए.' ‘मशाल’ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) का चुनाव चिह्न है. पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के भीतर कोई दरार नहीं है.
शिंदे ने 2022 में उद्धव की अगुआई वाली अविभाजित शिवसेना से बगावत करते हुए भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए थे. 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए थे, जबकि शिंदे और पवार को डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया था. प्रोग्राम में शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान केंद्र सरकार ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया था.
शिंदे का कटाक्ष
शिंदे ने शिवसेना (उबाठा) पर कटाक्ष किया और कहा कि पार्टी उनके राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार के हाथों महादजी शिंदे पुरस्कार प्राप्त करने से नाराज थी. उन्होंने सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच दिखे तालमेल का भी जिक्र किया. शिंदे ने कहा, 'हम चुनाव के बाद सब कुछ भूल जाते हैं और राजनीति से परे रिश्ते निभाते हैं.' पवार और शिंदे ने एजुकेशन के जरिए के रूप में अंग्रेजी के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता भी जताई. ( भाषा इनपुट के साथ )