2007 में लॉन्च किया गया iPhone अमेरिका में 50,000 डॉलर (41,29,370 रुपये) की अनुमानित कीमत पर नीलामी के लिए रखा गया है. यह आईफोन करेन ग्रीन का है. 2007 में आईफोन को उनको एक दोस्त ने गिफ्ट के तौर पर दिया था.
Trending Photos
Apple ने अपना पहला iPhone 2007 में लॉन्च किया था. आते ही फोन ने धूम मचा दी और आईफोन पॉपुलर हो गया. एक महिला को उस वक्त आईफोन गिफ्ट किया था. वो अब तक सील पैक है और अमेरिका में 50,000 डॉलर (41,29,370 रुपये) की अनुमानित कीमत पर नीलामी के लिए रखा गया है. यह आईफोन करेन ग्रीन का है. 2007 में आईफोन को उनको एक दोस्त ने गिफ्ट के तौर पर दिया था. फोन के बॉक्स को ओपन भी नहीं किया गया है. यानी पूरा सील पैक है.
बिकेगा इतने लाख रुपये का
अनयूज्ड और अनओपन iPhone 1 ग्रीन को तब दिया गया था जब उसने 2007 में एक नई नौकरी शुरू की थी. उन्होंने फोन को इसलिए नहीं खोला, क्योंकि उनके पास पहले से ही तीन फोन थे. फोन 2019 तक शेल्फ में ही पड़ा रहा. उन्होंने इसे बेचने का फैसला किया. लेकिन फोन 5 हजार डॉलर से ज्यादा में नहीं बिक पाया. इसलिए उन्होंने फोन बेचने का फैसला बदल दिया. अब वो 50 हजार डॉलर (41,29,370 रुपये) में बेचने को तैयार हैं. वो नीलामी की आय का उपयोग अपने बिजनेस में लगाना चाहती हैं.
19 फरवरी तक चलेगी नीलामी
LCG Auctions द्वारा नीलामी की जा रही है. यह नीलामी 19 फरवरी तक चलेगी. यह पहला आईफोन नहीं होगा, जिसे इतनी कीमत पर नीलाम किया जाएगा. फर्स्ट जनरेशन के आईफोन फिलहाल कम से कम 30 से 50 हजार डॉलर के बीच में बिक सकते हैं.
हो सकता है कि अभी भी कई लोगों के पास अनयूज्ड और अनओपन iPhone 1 मौजूद हों. आईफोन्स की काफी डिमांड रहती है क्योंकि बाकी फोन्स के मुकाबले इनको खूब खरीदा जाता है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं