कितनी यूनिट बिजली खर्च करता है LED बल्ब? 1 घंटे चलाने पर देने होंगे कितने पैसे
Advertisement
trendingNow12625763

कितनी यूनिट बिजली खर्च करता है LED बल्ब? 1 घंटे चलाने पर देने होंगे कितने पैसे

LED Bulb Electricity Consumption: क्या आपको मालूम है कि एलईडी बल्ब कितने यूनिट बिजली कंज्यूम करता है. 1 घंटा एलईडी बल्ब चलाने पर आपको कितने पैसे देने होते हैं. अगर आपको इसके बारे में मालूम नहीं है तो परेशान मत होइए. आइए हम आपको बताते हैं. 

कितनी यूनिट बिजली खर्च करता है LED बल्ब? 1 घंटे चलाने पर देने होंगे कितने पैसे

LED Bulb Consume how many units Electricity: आज के समय में LED बल्ब का इस्तेमाल काफी आम हो गया है. घर, ऑफिस, बड़े-बड़े मॉल्स आदि जगहों पर एलईडी बल्ब का यूज किया जाता है. LED बल्ब पारंपरिक बल्बों की तुलना में काफी कम बिजली खपत करते हैं. यह एक बड़ा कारण है कि आजकल ज्यादातर लोग एलईडी बल्बों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि एलईडी बल्ब कितने यूनिट बिजली कंज्यूम करता है. 1 घंटा एलईडी बल्ब चलाने पर आपको कितने पैसे देने होते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

10 वाट का LED बल्ब कितना बिजली कंज्यूम करता है
मार्केट में अलग-अलग वाट के एलईडी बल्ब मौजूद हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी बल्ब खरीद सकते हैं. लेकिन, अगर आप 10 वाट का LED बल्ब इस्तेमाल करते हैं तो आपको बताते हैं कि आपकी जेब पर कितना खर्च आता है. आपको बता दें कि एक घंटे में 10 वाट का एलईडी बल्ब 0.01 यूनिट बिजली कंज्यूम करता है. इस तरह अगर आप पूरे दिन यानी 24 घंटे एलईडी बल्ब ऑन रखते हैं तो यह 0.24 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है. 

यह भी पढ़ें - होली से पहले खरीद लाएं ये डिवाइस, खत्म हो जाएगी सफाई की टेंशन, चमक उठेगा घर का कोना-कोना

खर्च को कर पाएंगे कैलुकलेट 
इस तरह आप खर्च को कैलकुलेट कर सकते हैं. आप कैलकुलेट कर सकते हैं कि आपके बिजली बिल पर कितना फर्क पड़ेगा. मान लीजिए कि आप रोजाना 12 घंटे तक एलईडी बल्ब को ऑन रखते हैं. अगर आप 30 दिनों तक रोजाना 12 घंटों तक एलईडी बल्ब जलाते हैं तो यह कुल 3.6 यूनिट बिलजी कंज्यूम करेगा. 

यह भी पढ़ें - गीजर से आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा ये गैजेट, जब चाहें तब मिलेगा गर्म पानी

30 दिनों में कितना आएगा बिजली बिल
हर राज्य में बिजली की दर अलग-अलग होती है. मान लीजिए अगर आपके राज्य में 7 रुपये प्रति यूनिट बिजली की दर है, तो आपको 30 दिनों में 12 घंटे के हिसाब से 25.2 रुपये बिजली का बिल भरना होगा. 

Trending news