Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नागपुर टेस्ट के दौरान एक बड़ी गलती कर बैठे, जिसके बाद वह खुद भी हैरान रह गए.
Trending Photos
India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में फिलहाल तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने तीसरे तीन 321/7 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन दिन के शुरुआत में ही टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक बड़ी गलती कर बैठे, जिसके बाद वह खुद भी हैरान रह गए.
जडेजा से पलक झपकते ही हुई ये बड़ी गलती
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मैच के तीसरे दिन शुरुआती ओवरों में ही अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने अपना शिकार बनाया. इस पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर वह काफी हैरान रह गए. वह एक सीधी गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.
टॉड मर्फी ने जडेजा को ऐसे फंसाया
टीम इंडिया की पारी के 119वें ओवर में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आउट हुए. इस ओवर में टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखी, लेकिन अगली ही गेंद सीधी फेंकी जिसे जडेजा समझ नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए. आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रुप में टीम इंडिया को 8वां झटका लगा.
रवींद्र जडेजा ने खेली शानदार पारी
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस मैच में गेंद के बाद बल्ले से भी धमाल मचा रहे हैं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस मैच की पहली पारी में 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे. वहीं पहली पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 185 गेंद में 70 रन बनाए. इस पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बल्ले से 9 चौके देखने को मिले.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं