IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. इस नीलामी में कई रिकॉर्ड टूटे और कई नए सितारे उभरे. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर टीम में शामिल किया.
Trending Photos
IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. इस नीलामी में कई रिकॉर्ड टूटे और कई नए सितारे उभरे. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर टीम में शामिल किया. इसी के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी करते हुए खिताब जीत चुके हैं.
13 साल के प्लेयर पर लगी बोली
13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. यह एक बड़ा सौदा था और इससे युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा मिला. तेज गेंदबाजों की मांग इस नीलामी में काफी ज्यादा रही. भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मुकेश कुमार और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों को बड़ी रकम मिली.
ये भी पढ़ें: चेन्नई-मुंबई की शान बरकरार, RCB और दिल्ली ने IPL ऑक्शन में चौंकाया, 10 टीमों की मजबूती और कमजोरी
किस देश के कितने प्लेयर बिके
इस बार मेगा ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ियों पर बोली. सबसे ज्यादा भारत के खिलाड़ी बिके. देश के 120 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीदार मिले. वहीं, विदेशी टीमों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के 14 खिलाड़ी बिकने में सफल रहे.
भारत- 120
साउथ अफ्रीका-1 4
ऑस्ट्रेलिया-13
इंग्लैंड- 12
न्यूजीलैंड- 7
अफगानिस्तान- 6
श्रीलंका- 6
वेस्टइंडीज- 4
ये भी पढ़ें: CSK IPL Auction: दीपक चाहर और अजिंक्य रहाणे ही नहीं...17 प्लेयर्स CSK से हुए OUT, 4 ही कर पाए वापसी
सबसे ज्यादा किस देश को प्लेयर्स को मिले पैसे?
सबसे ज्यादा पैसे कमाने के मामले में भारत के खिलाड़ी रहे. टोटल 120 खिलाड़ी बिके और उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों को कुल 383.40 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. विदेशी टीमों में इंग्लैंड ने इस मामले में बाजी मारी. इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी ही बिके और इसके लिए टीमों ने 70.25 करोड़ रुपये खर्च किए.
भारत: 383.40 करोड़ रुपये
इंग्लैंड: 70.25 करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलिया: 66.70 करोड़ रुपये
साउथ अफ्रीका: 47.50 करोड़ रुपये
न्यूजीलैंड: 29.05 करोड़ रुपये
अफगानिस्तान: 21.95 करोड़ रुपये
श्रीलंका: 13.95 करोड़ रुपये
वेस्टइंडीज: 6.35 करोड़ रुपये.