AFG vs AUS Weather Report: बारिश के कारण धुला अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच तो क्या होगा? लाहौर में ऐसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow12663934

AFG vs AUS Weather Report: बारिश के कारण धुला अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच तो क्या होगा? लाहौर में ऐसा रहेगा मौसम

Afghanistan vs Australia Weather Report: चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार (28 फरवरी) को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम है.

AFG vs AUS Weather Report: बारिश के कारण धुला अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच तो क्या होगा? लाहौर में ऐसा रहेगा मौसम

Gaddafi Stadium Weather Today: चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार (28 फरवरी) को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम है. इस मैच को जीतने वाली टीम अंतिम-4 में पहुंच जाएगी. वहीं, हारने वाली टीम को घर वापस लौटना होगा.

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका को हो चुका है नुकसान

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक बांटना पड़ा. वहीं, पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच को भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. दोनों टीमों को एक-एक मिले. हालांकि, इस मैच का असर चैंपिंयस ट्रॉफी के सेमीफाइनल समीकरण नहीं पड़ा. दोनों टीमें पहले ही रेस से बाहर हो चुकी थीं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका इसका नुकसान उठाना पड़ा. दोनों को एक-एक अंक मिले थे, इस कारण उन्हें सेमीफाइनल का टिकट नहीं मिला है.

रावलपिंडी में रद्द हुए थे दो मैच

बारिश के कारण रद्द हुए दोनों मैच रावलपिंडी में हुए थे. अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला लाहौर में होगा. वहां के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इस अहम मैच से पहले लाहौर में भी मौसम खराब है. मैच की पूर्व संध्या पर स्थानीय रिपोर्टों से पता चला है कि शहर में बारिश हो रही है, जिससे इस महत्वपूर्ण मुकाबले पर संदेह पैदा हो गया है.

ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग की सेना के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज, टॉप-2 में दो भारतीय दिग्गज

ऐसा रह सकता है लाहौर का मौसम

वेदर डॉट कॉम के अनुसार, शुक्रवार को लाहौर में बारिश की 70 प्रतिशत संभावना है. हालांकि, मैच के समय का पूर्वानुमान बेहतर है. मुकाबले के निर्धारित समय (स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) पर बारिश की 44 प्रतिशत संभावना है, जो अगले दो घंटों में 39 प्रतिशत और 33 प्रतिशत हो जाती है. स्थानीय समयानुसार शाम 5:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे) के बाद बारिश की 9 से 24 प्रतिशत संभावना है.

मैच में आएंगी रुकावटें

पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि बारिश के कारण मैच में बाधा आ सकती है और मैच की शुरुआत में देरी हो सकती है या मैच के दौरान रुकावटें आ सकती हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि मैच रिजल्ट के लिए दोनों टीमों को कम से 20-20 ओवर खेलने होंगे. लीग राउंड में कोई रिजर्व डे नहीं है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो क्या होगा?

ये भी पढ़ें: रस्सी जल गई पर बल नहीं गया...शर्मिंदा होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान, अब कोच ने भारत के खिलाफ उगला जहर

मैच रद्द होने पर क्या होगा?

अगर मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा क्योंकि उसके पास अंक तालिका में चार अंक होंगे. अगर ऐसा होता है तो अफगानिस्तान की उम्मीदें टूट जाएंगी. उसके 3 मैचों में कुल 3 अंक ही होंगे. हालांकि, उसके पॉइंट्स साउथ अफ्रीका के बराबर हो जाएंगे, लेकिन वह नेट रनरेट में काफी पीछे रहेगा. अफगानिस्तान का नेट रनरेट -0.990 है. वहीं, साउथ अफ्रीका +2.140 नेट रनरेट के साथ सबसे आगे है. इसके अलावा अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच खेलना भी है. अगर उसे हार भी मिलती है तो नेट रनरेट में अफगानिस्तान से आगे ही रहेगा.

Trending news