24 गेंद, 5 विकेट और हैट्रिक... 19 साल की क्रिकेटर ने बनाया 'महारिकॉर्ड', गुच्छों में लिए विकेट
Advertisement
trendingNow12611303

24 गेंद, 5 विकेट और हैट्रिक... 19 साल की क्रिकेटर ने बनाया 'महारिकॉर्ड', गुच्छों में लिए विकेट

Women's T20 World Cup: महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में महज 19 साल की खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर खलबली मचा दी है. मलेशिया के खिलाफ भारत की वैष्णवी शर्मा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो महिला क्रिकेट में बड़ी-बड़ी खिलाड़ी नहीं कर पाई हैं. 

 

Vaishnavi Sharma

Women's T20 World Cup: महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में महज 19 साल की खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर खलबली मचा दी है. मलेशिया के खिलाफ भारत की वैष्णवी शर्मा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो महिला क्रिकेट में बड़ी-बड़ी खिलाड़ी नहीं कर पाई हैं. वैष्णवी ने अपनी फिरकी के कमाल से मलेशिया के परखच्चे उड़ा दिए. उन्होंने वर्ल्ड कप डेब्यू में ही हैट्रिक ली और अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज साबित हुईं.

वैष्णवी ने खोला पंजा

वैष्णवी शर्मा ने पांच विकेट लेकर मेजबान मलेशिया की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में मेजबान मलेशिया को रनों के लिए तरसा दिया. 4 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटके, जिसके दम पर मलेशिया की टीम 14.3 ओवर में 31 रन पर ही सिमट गई. 

कैसे ली हैट्रिक?

वैष्णवी ने पारी के चौथे ओवर में ही मलेशिया की कमर तोड़ दी. दूसरी बॉल पर नूर ऐन बिन्ती रोस्लान को lbw कर वापस भेजा. अगली बॉल पर नूर इस्मा दानिया को भी विकेट के सामने उलझाया और lbw कराया. इसके बाद सिति नज़वाह को अपनी बॉल पर लपकते हुए हैट्रिक पूरी की. अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में ये कारनामा करने वाली तीसरी महिला साबित हुईं.

ये भी पढ़ें... PCB को मिली 'गुड न्यूज', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कितने तैयार हुए स्टेडियम? कुछ दिन में खुल जाएगी पोल

अफ्रीकी ऑलराउंडर ने सबसे पहले किया था कमाल

साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मैडिसन लैंड्समैन ने सबसे पहले ये कारनामा किया था. 2023 में हेनरीएट इशिम्वे ने 17 जनवरी 2023 को जिम्बाब्वे के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब इस लिस्ट में वैष्णवी का भी नाम दर्ज हो चुका है. वैष्णवी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाली भारतीय गेंदबाज बनी हैं.

Trending news