Most Expensive Bungalow In Delhi: दिल्ली का सबसे महंगा घर रेणुका तलवार के पास है. DLF लिमिटेड के लग्जरी डिवीजन की CEO रेणुका तलवार रियल एस्टेट टाइकून केपी सिंह की बेटी है
Delhi Most Expensive Bungalow: कहते हैं कि दिल्ली दिलवालों का शहर है, लेकिन ये शहर सिर्फ दिलवालों का नहीं बल्कि पैसों वालों का भी है. देश की राजधानी दिल्ली जहां देश के 57 अरबपति रहते हैं वहां के सबसे महंगे घर की मालकिन ने अडानी मेशन को भी पीछे छोड़ दिया.
दिल्ली का सबसे महंगा घर रेणुका तलवार के पास है. DLFलिमिटेड के लग्जरी डिवीजन की CEO रेणुका तलवार रियल एस्टेट टाइकून केपी सिंह की बेटी है. भारत की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनियों में से एक डीएलएफ के मालिक केपी सिंह की बेटी ने दिल्ली में सबसे लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है.
रणुका ने साल 2016 में कमल तनेजा से ये बंगला खरीदा था. दिल्ली का ये सबसे बड़ा घर कई दशकों की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील है. लगभग 5,000 वर्ग मीटर में फैला ये घर महल से कम नहीं है.
रेणुका ने इस बंगले को 8.8 लाख रुपये प्रति स्कवायर मीटर के रेट से खरीदा है. रेणुका तलवार के पति जीएस तलवार डीएलएफ में कार्यकारी निदेशक हैं. पृथ्वीराज रोड पर बना ये बंगला दिल्ली के सबसे महंगे घर में शामिल हो गया है. उनके सामने अडानी मेशन से लेकर जिंदल का बंगला भी फीका पड़ गया है.
DLF ग्रुप के मालिक केपी सिंह की बेटी रेणुका की संपत्ति करीब 2780 करोड़ रुपये बताई जा रही है. रेणुका तलवार लग्जरी लाइफ स्टाइल जीती हैं.
रेणुका के अरबपति पिता केपी सिंह के पास दिल्ली के लुटयंस जोन औरंगजेब रोड पर दो बंगले और है. जिसकी कीमत करोड़ों में है.
अडानी मेंशन को भी पीछे छोड़ा
उद्योगपति गौतम अडानी के पास दिल्ली-एनसीआर में गुड़गांव के सरखेज इलाके में एक शानदार घर है, जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है. 25,000 वर्ग फीट के घर में 7 बेडरूम, 6 हॉल और किचन है .
ट्रेन्डिंग फोटोज़