South Best Suspese Thriller Movie: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के बाद उनके कुछ सीन्स आपकी आंखों में बस जाते हैं. आज हम आपको एक एक छोटे गांव की ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं. जिसका हर एक सीन कुछ कहता है. इसमें इंसानियत और हैवानियत की सारी हदें पार हो गईं. इस फिल्म को देखने के बाद आप भी हिल जाएंगे. चलिए what to watch सीरीज में हम आपको साउथ की इस फाड़ू फिल्म के बारे में बताते हैं. जिसे देखने के बाद आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे.
2 घंटा 20 मिनट की साउथ की ये फिल्म कलेजा चीरने वाली है. इस तमिल फिल्म में हैवानियत की वो हद दिखाई गई है जिसे देखकर आपको घिन आ जाएगी. लेकिन साथ ही साथ इंसानियत की ऐसी मिसाल दिखाई गई है जिसे देखने के बाद आखिर में आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
इस एडवंचर ड्रामा फिल्म का नाम 'सेम्बी' है. इस फिल्म की कहानी कोडिकनाल में रहने वाली एक दादी और उसकी पोती है. ये दोनों आदिवासी होते हैं. इस बच्ची के पिता की मौत आग में जलकर तभी हो जाती है जब से गोद में होती है.
लिहाजा बूढ़ी दादी पोती को पालती है और उसे पढ़ाती है. इस बच्ची का सपना बड़े होकर डॉक्टर बनने का होता है. दादी कभी शहद बेचकर पैसा कमाती है तो कभी जीवन चलाने के लिए और छोटा मोटा काम करती है. लेकिन एक दिन ऐसा आता है जो उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा अभिशाप बन जाता है.
दादी छत्ते से शहद निकालती है और सेम्बी से कहती है तुम इसे दुकानदार को देकर पैसे ले आओ. तभी सेम्बी दूसरे रास्ते से जाने लगती है. उसकी दादी उससे कहती है कि वो रास्ता बहुत लंबा है सामने वाले रास्ते से जाओ. इस पर सेम्बी कहती है कि उस रास्ते में झाड़ियों के पास भेड़िया है. ऐसा उसके कई दोस्तों ने बताया है. दादी तभी एक डंडी निकालती है और कहती है तू बहादुर दादी की बहादुर पोती है.
सेम्बी दादी की बात मानकर वहां जाती है. तभी झाड़ियों के पीछे उसे कुछ आवाज आती है. इसके बाद अचानक उसके हाथ से शहद वाला डिब्बा छूट जाता है और वो नीचे गिरकर चिल्लाने लगती है. बाद में गांव के कुछ बच्चे दादी के पास पहुंतचे है और उससे कहते हैं कि सेम्बी को भेड़िए ने काट लिया है.
खून से लथपथ सेम्बी को रोते हुए दादी अस्पताल पहुंचती है. इसके बाद डॉक्टर दादी को बताती है कि उसे किसी भेड़िए ने नहीं काटा है बल्कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है. ये सुनकर दादी के होश उड़ जाते है. दादी पुलिस में शिकायत करती है लेकिन उसके हाथ खाली रह जाते है.
लेकिन एक पुलिस वाला घर आता है और उसके बाद जो होता है वो और भी ज्यादा भयंकर है. इस कहानी का ना केवल सस्पेंस तगड़ा है बल्कि ट्विस्ट और टर्न्स ऐसे हैं जो आपकी आत्मा को हिलाकर रख देंगे. किसी बड़े सितारे की तो ये फिल्म नहीं है बावजूद इसके ये लोगों को खूब इंप्रेस कर गई. 2022 में आई इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में हिंदी में भी देख सकते हैं. इसकी imdb रेटिंग 7.6 है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़