Advertisement
trendingPhotos2643160
photoDetails1hindi

पहचाना क्‍या? अंबानी खानदान की 'परी' है ये लड़की, अपने दम पर खड़ा क‍िया करोड़ों का ब‍िजनेस

Who is khrisha Shah: अंबानी खानदान की बात करें तो मुकेश अंबानी और अन‍िल अंबानी दोनों ही मीड‍िया में छाए रहते हैं. इन दोनों के पर‍िवार भी शानदार लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहता है. हालांकि, अंबानी फैम‍िली में कुछ ऐसे भी मेंबर हैं जो अक्‍सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं और अपने ब‍िजनेस में ही जुटे रहते हैं.

1/8

अंबानी फैम‍िली की गुमनाम शख्‍स‍ियतों में से ऐसा नाम है कृशा शाह. जी हां, कृशा अन‍िल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी की पत्‍नी हैं. अनिल अंबानी के बेटे की बहू अंबानी पर‍िवार के दूसरे मेंबर की ही तरह सफल हैं. ग्रे आंखों वाली खूबसूरत कृशा महिला देखने में भी काफी आकर्षक हैं. वह 'ब्‍यूटी व‍िद ब्रेन' का परफेक्ट उदाहरण हैं.

2/8

कृशा शाह का जन्म मुंबई में कारोबारी निकुंज शाह और उनकी पत्‍नी नीलम शाह के घर हुआ था. उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन क‍िया है. इसके बाद उन्‍होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशल पॉलिसी और डेवलपमेंट की पढ़ाई की.

3/8

पढ़ाई पूरी करने के बाद कृशा ने यूके में एक्सेंचर कंपनी में करियर शुरू किया. वहां कुछ समय नौकरी करने के बाद कृशा भारत लौट आईं. इसके बाद उन्‍होंने खुद की कंपनी ड‍िस्‍को (Dysco) शुरू की. कृशा की सोशल नेटवर्किंग कंपनी क्रिएटिव कोलैबोरेशन, इंटरनेशनल नेटवर्किंग और कम्युनिटी बिल्डिंग पर ध्यान देती है. डिस्को के जर‍िये कृशा ने कई मेंटल हेल्थ प्रोग्राम बनाए हैं.

4/8

कृशा शाह के पापा निकुंज शाह बिजनेस की दुनिया में जाना-माना नाम थे. वह निकुंज एंटरप्राइजेज के एमडी थे और 2021 में उनकी मौत होने पर उनके बेटे और कृशा के भाई मिशाल शाह ने बिजनेस की ज‍िम्‍मेदारी संभाली. निकुंज शाह एसवीएस एक्‍वा टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर भी थे.

5/8

कृशा अक्सर अपने पिता को याद करती हैं और उनके बारे में भावुक बातें लिखती हैं. 2023 में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन तस्वीरों में कृशा और उनके पिता के प्यारे पल दिखाए गए थे. एक तस्वीर में अंबानी फैमि‍ली और शाह परिवार को साथ खाना खाते द‍िखाया गया है.

6/8

कृशा की मां, नीलम शाह पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. मुंबई के सोफिया कॉलेज से फैशन की पढ़ाई करने के बाद नीलम ने एक एक्सपोर्ट कंपनी में डिजाइनर के रूप में काम किया. बच्चों की ज‍िम्‍मेदारी संभालने के ल‍िए उन्होंने कुछ समय के लिए जॉब से छुट्टी ले ली थी. करीब 25 साल बाद वह बड़ी बेटी नृति के साथ फिर से फैशन डिजाइनिंग में लौट आईं.

7/8

कृशा की एक बड़ी बहन और एक भाई हैं. उनकी बड़ी बहन नृति शाह पेशे से फैशन ब्लॉगर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. लॉस एंजिल्स यूनिवर्सिटी से जर्नल‍िज्‍म में डिग्री करने के बाद नृति अपने पिता के बिजनेस में शामिल हो गईं. कृशा के बड़े भाई मिशाल शाह भी पापा का बिजनेस संभालते हैं.

8/8

कृशा शाह और जय अनमोल अंबानी एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और वे दोनों फैम‍िली फ्रेंड हैं. कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने दिसंबर 2021 में सगाई कर ली. 20 फरवरी 2022 को शादी से पहले की कई रस्मों के बाद अनमोल और कृशा ने एक साथ अपनी आगे की ज‍िंदगी की शुरुआत की.

ट्रेन्डिंग फोटोज़