Advertisement
trendingPhotos2643391
photoDetails1hindi

ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं मूंग दाल का चीला, स्वाद के साथ मिलेगा भरपूर पोषण

Moong Dal Cheela Breakfast Recipe: मूंग दाल का चीला एक स्वादिष्ट और पौष्टिक नाश्ता है जो झटपट तैयार हो जाता है. ये पचाने में काफी आसान होता है और इसमें प्रोटीन, फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा सामान की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके बेहतरीन स्वाद के चलते बच्चे इसे बड़े चाव से खाते हैं.

 

सामान

1/5
 सामान

इसे बनाने के लिए आपको 1 कप मूंग दाल, 1/2 कप पानी, 1/2 इंच अदरक, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, हींग, जीरा, धनिया पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी, तेल और नमक की जरूरत पड़ेगी.

रेसिपी

2/5
रेसिपी

इसे बनाने के लिए मूंग दाल को धोकर 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. भीगी हुई दाल को पानी से निकालकर मिक्सर में पीस लें.

मसाले मिलाएं

3/5
मसाले मिलाएं

पीसी हुए दाल में अदरक, हरी मिर्च, हींग, जीरा, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.

घोल तवे पर डालें

4/5
घोल तवे पर डालें

इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें. इसके बाद एक नॉन-स्टिक तवा गर्म करें और उस पर तेल फैलाएं. फिर घोल को तवे पर पतला फैलाएं.

सर्व करें

5/5
सर्व करें

चीले को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेक लें और गरमा-गर्म चटनी या दही के साथ परोसें. आप इसे और टेस्टी बनाने के लिए इसमें प्याज, टमाटर और गाजर भी मिला सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़