Hina Khan Latest Photo: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों का काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है. वहीं, वह हमेशा सोशल मीडिया पर अपने ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी तमाम जानकारी फैंस के साथ शेयर करती रहती है. इस बीच एक्ट्रेस की मास्टर शेफ सेट डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रही, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आप भी देखें ये फोटो..
एक्ट्रेस हिना खान को पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के थर्ड स्टेज होने का पता चला, जिसकी जानकारी उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की. लगातार वह अपने इलाज की अपडेट भी सोशल मीडिया पर देती रहती हैं. वहीं,अब हिना की कई वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड संग नजर आ रही हैं.
बता दें, हाल ही में हिना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी को मास्टर शेफ के सेट पर देखा गया. जहां दोनों कपल का ग्रैंड वेलकम हुआ. ढोल-नगाड़े की थाप पर दोनों जमकर डांस कर रहे हैं. वहीं, वीडियो देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. फैंस को लग रहा कि दोनों ने शादी कर ली क्या.
फोटो की बात करें तो रॉकी ने शेरवानी पहन रखी है, जिसमें वह किसी दूल्हे से कम नहीं लग रहे हैं. तो वहीं, हिना खान ने ऑरेंज फ्लोरल प्रिंट की डिजाइनर सूट पहन रखी है जिसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही है. साथ ही दोनों पैपराजी को प्यारे-प्यारे पोज भी दे रहे हैं.
वायरल हो रही इन फोटो और वीडियो पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, किसकी शादी में नाच रहे हैं. वहीं, दूसरे ने लिखा, भाई सच्चा प्यार इसे ही कहते हैं. अन्य यूजर ने लिखा कि क्या हिना खान की शादी है. एक और ने लिखा, रॉकी और हिना की शादी है?
हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें, हिना और रॉकी टीवी रियलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टर शेफ के एक एपिसोड के शूट में गए हैं. इस एपिसोड में शादी की थीम रखी गई है, जिसमें हिना और रॉकी को शादी करते दिखाया गया. बता दें, इस शो में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली समेत कई टीवी के सितारे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़