सदी की सबसे आलीशान शादी करने वाला दूल्हा अब है जेल में, जानिए आखिर क्या है वजह
Advertisement
trendingNow12004413

सदी की सबसे आलीशान शादी करने वाला दूल्हा अब है जेल में, जानिए आखिर क्या है वजह

Wedding Of The Century: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैडेलाइन ब्रॉकवे और जैकब लैग्रोन की शादी को 'सदी की सबसे आलीशान शादी' कहा गया था. इस शादी में आए खर्च के बारे में जानकर ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि आखिर क्यों इस शादी को सदी की शादी कहा जा रहा है.

सदी की सबसे आलीशान शादी करने वाला दूल्हा अब है जेल में, जानिए आखिर क्या है वजह

Most Extravagant Wedding: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैडेलाइन ब्रॉकवे और जैकब लैग्रोन की शादी को 'सदी की सबसे आलीशान शादी' कहा गया था. इस शादी में आए खर्च के बारे में जानकर ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि आखिर क्यों इस शादी को सदी की शादी कहा जा रहा है. इसकी अनुमानित लागत $56 मिलियन (लगभग 4,66,66,06,168 रुपये) आई थी. यह जोड़ी रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई. पेरिस के वर्सेल्स पैलेस में पांच दिन चले भव्य उत्सव में 'मरून 5' म्यूजिक बैंड ने एक प्राइवेट म्यूजिक प्रोग्राम भी किया था. इस शादी में सभी रात भर रुके और उनका अरेंजमेंट किया गया.

शादी में अरबों रुपये खर्च करके बने थे दुनियाभर में स्टार

दुल्हन मैडेलाइन ब्रॉकवे रातोंरात स्टार बन गई और लोग उसे एक अलग ओहदे से देखते हैं. हालांकि, इस भव्य शादी में वायरल हुए दूल्हा-दुल्हन के लिए एक मुसीबत खड़ी हो गई है. 29 साल के दूल्हे जैकब लाग्रोन को अब गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दुल्हन ब्रॉकवे के इंस्टाग्राम और टिकटॉक अकाउंट हटा दिए हैं. इस अचानक बदलाव के पीछे का कारण कानूनी परेशानियां हैं जिनमें दूल्हा लाग्रोन फंस गया है. कार डीलरशिप से जुड़े एक धनी परिवार से आने वाली 27 वर्षीय ब्रॉकवे को अब अपने पति की संभावित आजीवन कारावास की सजा देखनी पड़ सकती है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Lake Como Wedding Planner (@lakecomoweddings)

 

दूल्हे को जेल जाने की आ गई नौबत

दूल्हे जैकब लाग्रोन के खिलाफ आरोप 14 मार्च को टेक्सास में हुई एक घटना के हैं. वेस्टवर्थ विलेज के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लाग्रोन पर फिजिकल अटैक का आरोप है. उन पर एक लोक सेवक के खिलाफ गंभीर हमले का आरोप लगाया गया है, जो टेक्सास में फर्स्ट डिग्री का अपराध है. द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, आरोप लगाया गया है कि लैग्रोन ने जानबूझकर अधिकारियों को फिजिकल अटैक करने की धमकी दी और हमले के दौरान फायरआर्म का इस्तेमाल किया. जेल में आजीवन कारावास की संभावना का सामना करते हुए लाग्रोन 30 नवंबर को फोर्ट वर्थ में टैरेंट काउंटी कोर्टहाउस में पेश हुए. कोर्ट का फैसला आना बाकी है.

Trending news