Bangalore News: हाल ही में बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना 6 नवंबर 2024 को सुबह करीब 11 बजे की है, जब बीएमटीसी (बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम) की एक बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया.
Trending Photos
Bangalore News: खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण इस समय हार्ट अटैक के केस काफी देखने को मिल रहे हैं. कभी किसी को काम करते हार्ट अटैक आ जाता है तो कभी किसी को जिम में वर्कआउट करते हार्ट अटैक आ जा रहा है. इतना ही नहीं कभी लोगों को गाड़ी चलाते हुए दिल का दौरा पड़ जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जहां एक बस ड्राइवर बस चल रहा होता है और बस चलाते-चलाते ही उसे हार्ट अटैक आ जाता है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
ड्राइवर को अचानक आया हार्ट अटैक
यह घटना 6 नवंबर 2024 को सुबह करीब 11 बजे की है, जब बीएमटीसी (बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम) की एक बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह बस के फर्श पर गिर पड़े. इस स्थिति में बस कंडक्टर ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ड्राइवर की सीट पर कूदकर स्टेयरिंग संभाल ली. अगर कंडक्टर ने समय पर स्टीयरिंग नहीं संभाला होता, तो बस एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकती थी. हालांकि बस ड्राइवर का नाम किरण कुमार बताया जा रहा है. जिनकी उम्र 40 साल है.
कंडक्टर ने सूझबूझ से बचाई लोगों की जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि बस में सभी यात्री आराम से बैठे है तभी अचानक ड्राइवर को हार्ट अटैक आ जाता है और वह बस के फर्श पर गिर जाता है. इसके बाद बस एक अलग दिशा में जाने लगती है. तभी कंडक्टर देखता है तो वह तुरंत ड्राइवर की सीट पर कूद कर स्टीयरिंग को कंट्रोल करता है, फिर बस को किनारे रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद कंडक्टर ने ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना का वीडियो बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि यह घटना बंगलौर के नेलमंगला से यशवंतपुर की ओर जा रही बस की है.
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) November 6, 2024
हार्ट अटैक से बीएमटीसी ड्राइवर की मौत
इस घटना का वीडियो एक्स पर @sanjayjourno नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "बस चलाते समय हार्ट अटैक से बीएमटीसी ड्राइवर की मौत. कंडक्टर ने सूझबूझ से बचाई लोगों की जान. बंगलौर के नेलमंगला से यशवंतपुर की ओर जा रही थी बस." वीडियो को देखकर लोग कंडक्टर की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं और ड्राइवर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ड्राइवर की मृत्यु एक बड़ी क्षति है, लेकिन कंडक्टर ने जो किया, वह सराहनीय है."