18 February Breaking News: अधिकारियों ने जानकारी दी कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच महानिदेशक स्तर की वार्ता मंगलवार को दिल्ली में शुरू हुई. दोनों सुरक्षा बलों के बीच 55वां महानिदेशक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन यहां लोधी रोड स्थित BSF हेडक्वार्टर में शुरू हुआ, जहां बीजीबी के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद अशरफज्जमां सिद्दीकी का स्वागत किया गया.
Trending Photos
दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि 20 फरवरी को शपथ ग्रहण हो सकता है. पहले यह कार्यक्रम 19 फरवरी को होने की योजना थी, लेकिन अब इसे एक दिन बढ़ाकर 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.
इसके अलावा भाजपा ने विधायक दल की मीटिंग भी दो दिन के लिए टाल दिया है. अब यह मीटिंग 19 फरवरी को होगी, जबकि पहले यह बैठक 17 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आखिरी लेने के लिए आयोजित होने वाली थी. 20 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी भाजपा के दो राष्ट्रीय महासचिवों विनोद तावड़े और तरुण चुग को सौंपी गई है. दोनों को इस कार्यक्रम के साथ-साथ रैली के संचालन का भी इंचार्ज बनाया गया है. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी ने पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं.