Advertisement
trendingPhotos2650271
photoDetails1hindi

12 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, दो फ्लॉप हीरो-हीरोइन ने लगा दी थी जान की बाजी, जिसने सिर्फ 15 करोड़ के बजट में कमाए थे 100 करोड़ से भी ज्यादा

Bollywood Blockbuster Movie: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो बार-बार देखो तब भी जी नहीं भरता.आज हम आपको ऐसी की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो 12 साल पहले आई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड के उस वक्त के दो फ्लॉप सितारों को मेकर्स ने एक साथ कास्ट किया था. जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर ऐसा बवाल फिल्म ने काटा कि इसने सबको हिलाकर रख दिया. खास बात है कि इस फिल्म का तीसरा सीक्वेल भी जल्द आने वाला है.

 

सबसे बड़ी हिट

1/6
सबसे बड़ी हिट

2 घंटा 12 मिनट की इस फिल्म ने उस हवा में प्यार का ऐसा माहौल घोला था कि हर कोई इस फिल्म के नशे में डूब सा गया था. जहां देखो इस फिल्म के चर्चे और कलेक्शन की गूंज. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि राहुल रॉय की फिल्म 'आशिकी' का पार्ट यानी कि 'आशिकी 2' थी.

आशिकी ने सीक्वेल का हल्ला बोल

2/6
आशिकी ने सीक्वेल का हल्ला बोल

1990 में आई सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' में राहुल रॉय के साथ अनु अग्रवाल थीं. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ढाबा बोला कि ये दोनों सितारे रातोंरात स्टार बन गए थे. साथ ही कलेक्शन भी जोरदार था. लिहाजा जब 2013 में इस फिल्म का सीक्वेल बनाने का सोचा गया तो उन पर काफी प्रेशर था.

दोनों थे फ्लॉप

3/6
दोनों थे फ्लॉप

'आशिकी 2' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था. इसमें इन्होंने बड़ा रिस्क लिया और ऐसे दो स्टारकिड को कास्ट किया जो एक हिट की तलाश कर रहे थे. लिहाजा, ये फिल्म आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को मिली. 

 

हीरो-हीरोइन पर लगा था फ्लॉप का ठप्पा

4/6
हीरो-हीरोइन पर लगा था फ्लॉप का ठप्पा

फिल्म में श्रद्धा की मासूमियत और आदित्य के रोमांस संग उनकी केमिस्ट्री ने ऐसा जादू चलाया कि ये बड़ा रिस्क भी उनके लिए सबसे बड़ा मौका बन गया. वो मौका जिसने इन दोनों सितारों की किस्मत पलट दी. दरअसल, श्रद्धा कपूर ने 2010 में आई 'तीन पत्ती' फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद 'लव का दी एंड' में दिखीं. दोनों ही फिल्मों में ना तो वो चली और ना ही मूवी,. लिहाजा इन पर फ्लॉप एक्ट्रेस का टैग लग गया था.

आशिकी 2 ने बदल दी किस्मत

5/6
आशिकी 2 ने बदल दी किस्मत

वहीं, आदित्य रॉय कपूर की बात करें तो इन्होंने 'लंदन ड्रीम्स' से डेब्यू किया था. ये 2009 में आई थी. इसके बाद एक्शन रीप्ले और गुजारिश में भी दिखे. लेकिन नहीं चल पाए. लिहाजा, इनके नाम के आगे भी फ्लॉप का टैग लगने में देरी नहीं लगी. लेकिन 'आशिकी 2' ने इन दोनों की किस्मत का दरवाजा ही खोलकर रख दिया.

 

बजट 15 करोड़ कमाई छप्परफाड़

6/6
बजट 15 करोड़ कमाई छप्परफाड़

Sacnilk के मुताबिक 'आशिकी 2' का बजट करीबन 15 करोड़ था. जबकि फिल्म ने उस वक्त वर्ल्डवाइड कलेक्शन 109.07 करोड़ किया था. इस फिल्म का आईएमडीबी पर 7.1 रेटिंग मिली है. साथ ही इस फिल्म का तीसरा सीक्वेल भी आने वाला है. जिसमें लीड रोल में कार्तिक आर्यन हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़