Today Weather Update: फरवरी के महीने में कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली NCR में इन दिनों तेज धूप देखने को मिल रही है. इसके अलावा उत्तराखंड में बी कई इलाकों पर बारिश हो सकती है.
Trending Photos
Today Weather Update: देशभर में फरवरी का महीना शुरु होते ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है. दोपहर में लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अब अगले 3 दिनों में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. दिल्ली के साथ ही हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- 150 टन वजन, 5.4 मीटर लंबाई...इसरो का धमाल, बना दिया सबसे बड़ा प्रोपलेंट मिक्सर
दिल्ली NCR में बढ़ी गर्मी
दिल्ली NCR में फरवरी के महीने में तेज धूप सताने लगी है. लोग रात में अब हल्के कंबल ओढ़कर सोने लगे हैं. वहीं सुबह-शाम गुलाबी ठंडी का एहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीती सुबह सोमवार 17 फरवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.2 अधिक है. आज दोपहर यह 28-20 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तेज बारिश हो सकती है.
राजस्थान में होगी बारिश
राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार 18 फरवरी 2025 को कई जगहों पर बादल छाए रहने वाले हैं. कई इलाकों में बारिश होने की भी उम्मीद है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 18-20 फरवरी 2025 के दौरान पश्चिमी विक्षोभ से राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. 18 फरवरी 2025 को जयपुर और बीकानेर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने की भूकंप की भविष्यवाणी, कहीं ये सच तो नहीं साबित हो रही?
पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक 19-20 फरवरी 2025 को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बिजली की गड़गड़ाहट सुनने को मिल सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 19-20 फरवरी 2025 तक जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है. झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी बारिश के आसार हैं.