याद है इस बच्ची के गिरने का Video? सोशल मीडिया पर लोगों ने किया इतना ट्रोल, मां ने कर लिया सुसाइड
Advertisement
trendingNow12256917

याद है इस बच्ची के गिरने का Video? सोशल मीडिया पर लोगों ने किया इतना ट्रोल, मां ने कर लिया सुसाइड

Baby Accident: चेन्नई की एक आईटी पेशेवर महिला ने आत्महत्या कर ली है. यह घटना एक महीने से भी कम समय पहले घटी थी, जब उस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया था. दरअसल, उनका आठ महीने का बच्चा फिसलकर चौथी मंजिल की बालकनी से गिर गया था.

 

याद है इस बच्ची के गिरने का Video? सोशल मीडिया पर लोगों ने किया इतना ट्रोल, मां ने कर लिया सुसाइड

Chennai Incident: चेन्नई की एक आईटी पेशेवर महिला ने आत्महत्या कर ली है. यह घटना एक महीने से भी कम समय पहले घटी थी, जब उस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया था. दरअसल, उनका आठ महीने का बच्चा फिसलकर चौथी मंजिल की बालकनी से गिर गया था. वह एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में रहती थीं. रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई की उस महिला की पहचान वी रम्या के रूप में हुई है. उन्हें उनके माता-पिता के घर कोयंबटूर के करमदाई में मृत पाया गया. सूत्रों ने अखबार को बताया कि वह 28 अप्रैल को हुई घटना को भुला नहीं पाई थीं, जब उनका बच्चा बालकनी से फिसल गया था.

बच्चे के गिरने के बाद सोसायटी के लोगों ने था बचाया

गनीमत रही कि वहां रहने वाले अन्य लोगों ने बच्चे को बचा लिया और उसे कोई चोट नहीं आई थी. सूत्रों के मुताबिक, रम्या को इतना ज्यादा अपमानित किया गया कि मीडिया ने ये तक कह दिया कि उन्होंने जानबूझकर बच्चे को छोड़ा था. यह बात उनकी मानसिक स्थिति पर बहुत बुरा असर डाल गई. उनके पति वेंकटेश भी एक आईटी प्रोफेशनल हैं, और दोनों चेन्नई में काम करते थे. पुलिस के अनुसार, वह और उनके पति, बच्चे के साथ दो हफ्ते पहले ही करमदाई आए थे. बीते रविवार 19 मई को, उनके माता-पिता किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, उस दौरान रम्या अकेली घर पर थीं.

डिप्रेशन में आकर मां ने किया सुसाइड

जब माता-पिता वापस लौटे तो उन्होंने उन्हें बेहोश पाया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सूत्रों ने आगे बताया कि बच्चे के साथ हुए हादसे के बाद से रम्या डिप्रेशन में थीं. हादसे का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें ना सिर्फ आसपास के लोगों ने बल्कि न्यूज चैनल्स और ऑनलाइन लोगों ने भी काफी शर्मिंदा किया. अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने मीडिया को बयान देते हुए उनकी लापरवाही और मां के रूप में नाकामी के लिए उन्हें दोषी ठहराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

देखें बच्चे के गिरने वाला वीडियो-

Trending news