Viral Video: बच्चे ने मांग लिया चिकन फ्राई, अब बदलेगा आंगनवाड़ी का मेन्यू! क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow12630447

Viral Video: बच्चे ने मांग लिया चिकन फ्राई, अब बदलेगा आंगनवाड़ी का मेन्यू! क्या है पूरा मामला

Viral Video: केरल राज्य की स्वास्थ्य एंव महिला और बाल कल्याण मंत्री वीणा जॉर्ज ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर शंकु नाम के एक बच्चे का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आंगनवाड़ी में खाने के मेनू में बदलाव की मांग कर रहा था. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी के मेनू की समीक्षा की जाएगी.

 

Viral Video: बच्चे ने मांग लिया चिकन फ्राई, अब बदलेगा आंगनवाड़ी का मेन्यू! क्या है पूरा मामला

Kerala Anganwadi menu viral video: केरल के एक आंगनवाड़ी में एक बच्चे ने उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई की मांग कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. बच्चे की इस मासूम मांग ने सरकार का ध्यान खींच लिया और अब आंगनवाड़ी के खाने के मेनू में बदलाव किया जा सकता है.

राज्य की स्वास्थ्य एंव महिला और बाल कल्याण मंत्री वीणा जॉर्ज ने खुद यह वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया और बताया कि बच्चे की मांग को गंभीरता से लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही आंगनवाड़ी में दिए जाने वाले खाने के मेनू की समीक्षा करेगी, ताकि बच्चों को बेहतर पोषण मिल सके.

ये भी पढ़ें: Watch: गजराज का गुस्सा पड़ा भारी, JCB मशीन को हिला डाला, वीडियो देख भौचक्के रह गए लोग!
 

आंगनवाड़ी मेनू में होगा बड़ा बदलाव

मंत्री वीणा जॉर्ज ने शंकु, उसकी मां और आंगनवाड़ी स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शंकु के सुझाव को ध्यान में रखकर आंगनवाड़ी के मेनू की समीक्षा की जाएगी.  उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ियों में बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के लिए अलग-अलग तरह के खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाते हैं. सरकार ने अंडा और दूध देने की योजना पहले ही सफलतापूर्वक लागू की है. महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर स्थानीय निकाय भी आंगनवाड़ियों में बच्चों के लिए कई तरह के पोषक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराते हैं, ताकि उन्हें अच्छा पोषण मिल सके. 

 

अब आंगनवाड़ी में मिलेगा बिरयानी और चिकन फ्राई

वायरल वीडियो में बच्चा अपनी मां से कहता है, "मुझे आंगनवाड़ी में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई चाहिए." उसकी मां ने बताया कि जब शंकु घर पर बिरयानी खा रहा था, तब उसने यह मांग की, जिसे उसने वीडियो में रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. वीडियो वायरल हो गया और कई लोग शंकु को बिरयानी और चिकन फ्राई देने की पेशकश करने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी बच्चे का समर्थन किया और सुझाव दिया कि सरकार को जेल में कैदियों का खाना कम करके आंगनवाड़ियों में बच्चों को बेहतर खाना देना चाहिए.

 

Trending news