Bikes January 2025 Sales: भारतीय बाजार में बाइक्स और कारों की मांग लगातार बढ़ रही है. हर महीने लाखों की संख्या में वाहनों की बिक्री होती है, इनमें सबसे ज्यादा डिमांड बाइक्स और स्कूटर्स की होती है. ऐसे में आज जानते हैं कि कौन सी कंपनी ने इस साल के पहले महीने में कितनी गाड़ियों की सेल की है. इस लिस्ट में हम बात करने जा रहे हैं Hero Motocorp Suzuki TVS Royal Enfield और OLA जैसी कंपनियों की.
हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इसलिए ये बिक्री के मामले में भी हमेशा आगे रहती है. कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक साल के पहले महीने में ही हीरो मोटोकॉर्प ने 4.43 लाख यूनिट्स की सेल की है. इस डेटा के मुताबिक हीरो ने भारत में 4.12 लाख यूनिट्स की सेल की है, वहीं 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स का एक्सपोर्ट भी किया है.
जापान की फेमस बाइक कंपनी सुजुकी ने भारत में जनवरी 2025 में 1.08 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी का दावा है कि साल-दर-साल सुजुकी को 14 फीसद की मार्केट में बढ़त मिली है. जनवरी में सुजुकी ने 87834 यूनिट्स की बिक्री भारत में की, इसके अलावा विदेशों में 21087 यूनिट्स की बिक्री की है.
टीवीएस कंपनी का भी मार्केट जनवरी 2025 में अच्छा रहा. खबरों के मुताबिक January 2025 में कंपनी ने 17 फीसद की बढ़ोतरी के साथ बीते महीने 3.97 लाख यूनिट्स की बिक्री की है.
Royal Enfield के लिए भी पिछला महीना काफी अच्छा रहा. कंपनी ने जनवरी महीने में 91132 यूनिट्स की बिक्री की है. इसमें 81 हजार से ज्यादा यूनिट्स सिर्फ भारत में बिके हैं वहीं 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है.
कैब सर्विस कंपनी ओला ने पिछले महीने 24341 यूनिट्स की बिक्री की है. जो लगातार ओला के ग्रॉफ को आगे बढ़ा रहा है. ओला ने हाल ही में अपनी जेनरेशन 3 स्कूटर को लॉन्च किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़