Advertisement
trendingPhotos2630481
photoDetails1hindi

'51 साल की इस एक्ट्रेस ने 2 करोड़ में खरीदा था शादीशुदा पति'

Low Budget Hit Film: इंसान के लिए लालच सबसे बड़ी बला है, अगर एक बार लालच आपके सिर चढ़ गया तो ये पूरी तरह आपको बर्बाद कर देगा. ये सब आपने बहुत सुना होगा, लेकिन ऐसी ही एक कहानी बड़े पर्दे पर भी आई है. इस फिल्म में लालची बीवी को देखकर आप शॉक्ड रह जाएंगे. आज हम आपको 28 साल पुरानी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे है. इस फिल्म को काफी प्यार मिला था. साथ ही इसके गाने से लेकर डायलॉग तक लोगों को मुंह जवानी याद हो गए थे. आइए जानते है- 

90 के दशक की बेहतरीन फिल्म

1/6
90 के दशक की बेहतरीन फिल्म

अगर आप 90 के दशक की फिल्मों को देखना पसंद करते है तो ये फिल्म आपको काफी पसंद आने वाली है. इस फिल्म की कहानी और किरदारों ने अपनी एक्टिंग से थिएटर में बवाल मचा दिया था, थिएटर फुल हो गए थे. ये एक लो बजट फिल्म थी जब ये रिलीज हुई तो इस फिल्म के मेकर्स मालामाल हो गए थे. इस फिल्म की कहानी दो हीरोइनों और एक्टर के ईद गिर्द ही घूमती रहती हैं. बता दें कि इस फिल्म में लीड रोल में श्रीदेवी, उर्मिला मातोंडकर और अनिल कपूर है. आज एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहीं है. इसी मौके पर उनकी फिल्म की जबरदस्त कहानी आपको बताते है. तो आइए जानते है इस फिल्म का नाम-

फिल्म 'जुदाई'

2/6
फिल्म 'जुदाई'

दरअसल, हम फिल्म 'जुदाई' (Judaai) की बात कर रहे है. ये फिल्म 90 के दशक में यानी साल 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में दिखेंगे. जुदाई फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है. इसमें आपको श्रीदेवी (काजल) एक लालची पत्नी के रोल में दिखेंगी. उनके पति के पास असल में कुछ नहीं होता है लेकिन वो अपने दिमाग में एक अलग ही दुनिया बसा लेती है. श्री देवी के दिमाग में हमेशा बस यहीं चलता रहता था कि उनके पास कहीं से बहुत सारा पैसा आ जाए.  

दो करोड़ रुपये में पति को दिया तलाक

3/6
दो करोड़ रुपये में पति को दिया तलाक

इस फिल्म में आपको कई और कलाकार भी दिखेंगे. जिनमें फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, कादर खान, परेश रावल और उपासना सिंह शामिल हैं. इस फिल्म में आपको कई ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे. पहला ट्विस्ट तब आता है जब एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (जाह्नवी) की एंट्री होती है. एंट्री के बाद उर्मिला का दिल अनिल (राज) पर आ जाता है. उर्मिला किसी भी कीमत पर शादीशुदा राज से शादी करना चाहती थी. जाह्नवी को जब पता चला कि राज की पत्नी काजल लालची है तो जाह्नवी काजल को दो करोड़ रुपये में पति को तलाक देने के लिए कहती है. इस डील के बाद तलाक के बाद जाह्नवी राज से शादी कर लेती.

यहां देख पाएंगे फिल्म

4/6
यहां देख पाएंगे फिल्म

हालांकि राज इन सब के खिलाफ था लेकिन उसकी पत्नी काजल के लालच और जिद के आगने उसकी एक नहीं चलती है. जिसके बाद काजल अपने पैसो और ऐश आराम में बिजी हो जाती है और उसे पता तक नहीं चलता कि कब उसके बच्चे और पति जाह्नवी के करीब आ जाते हैं. जब तक फिल्म में काजल को ये अहसास होगा तब तक काफी देर हो चुकी होगी. अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो आप इसे जी-5 पर देख सकते हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर 28.77 करोड़ का कलेक्शन

5/6
बॉक्स ऑफिस पर 28.77 करोड़ का कलेक्शन

बता दें कि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो फिल्म मेकर्स को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतनी अच्छी कमाई कर लेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म करीब 6.3 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और फिल्म 'जुदाई' ने करीब 28.77 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था. इस कलेक्शन से मेकर्स भी काफी चौंक गए थे. इस फिल्म का निर्देशन राज कंवर ने किया था. 

उर्मिला मातोंडकर 51वां जन्मदिन

6/6
उर्मिला मातोंडकर 51वां जन्मदिन

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर आज (4 फरवरी) को अपना 51वां जन्मदिन मना रही है. उनका    उर्मिला को असली पहचान फिल्म ‘रंगीला’ से मिली थी. इस फिल्म से उन्हें ‘रंगीला गर्ल’ का टैग मिला था. आज भी फैंस उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं. एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस ने 2016 में बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की और फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले लिया. जिसके बाद साल 2019 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़