Maharashtra Politics News: शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की सरकार निष्पक्ष तरीके से नहीं चुनी गई है और आखिरी घंटों में अचानक मतदान बढ़ना एक घोटाला है.
Trending Photos
Nasik News: शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आखिरी घंटों में अचानक मतदान बढ़ना एक घोटाला है और देवेंद्र फडणवीस की सरकार निष्पक्ष तरीके से नहीं चुनी गई.
चुनाव में गड़बड़ी का आरोप
शिवसेना नेता राउत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि निर्वाचन आयोग (ECI) मतदान में हुई असामान्य वृद्धि पर सही जवाब नहीं दे पा रहा है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में 76 लाख वोटों की अचानक बढ़ोतरी हुई. उन्होंने कहा, ‘यह सरकार निष्पक्ष तरीके से नहीं चुनी गई. आखिरी के कुछ घंटों में अचानक मतदान में जो बढ़ोतरी हुई है, वह घोटाला है. निर्वाचन आयोग (ECI) इस पर उचित जवाब नहीं दे पा रहा है. राज्य में 76 लाख वोटों की बढ़ोतरी हुई है, यानी 150 सीट पर 20000-25000 वोट या हर वोटिंग सेंटर पर 100-150 वोट बढ़ गये.’
महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की अगुआई वाले गठबंधन ‘महायुति’ ने 288 में से 230 सीटें जीतीं, जबकि शिवसेना (UBT) सिर्फ 20 सीटों पर सिमट गई.
शिवसेना के 20 विधायक BJP के करीबी – राउत
राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह के इशारों पर चल रही है. उन्होंने दावा किया कि भविष्य में शिवसेना एक नहीं रहेगी और शिवसेना के करीब 20 विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के करीबी हैं.
दिल्ली चुनाव पर संजय राउत की भविष्यवाणी
राउत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) यह चुनाव जीतेगी। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे. ( भाषा इनपुट के साथ )