Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गरजे बादल, बारिश-ठंडी हवाओं से बढ़ गई ठिठुरन; जान लें 9 फरवरी तक का मौसम अपडेट
Advertisement
trendingNow12630389

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गरजे बादल, बारिश-ठंडी हवाओं से बढ़ गई ठिठुरन; जान लें 9 फरवरी तक का मौसम अपडेट

IMD Latest Weather Update: यदि आप महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं तो आपको इस हफ्ते का मौसम अपडेट जरूर जान लेना चाहिए वरना आपको बाद में बड़ी परेशानी हो सकती है. 

 

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गरजे बादल, बारिश-ठंडी हवाओं से बढ़ गई ठिठुरन; जान लें 9 फरवरी तक का मौसम अपडेट

IMD Big Weather Update: अगर आप महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मौसम के लिए लिहाज से यह हफ्ता आपके लिए शानदार है. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी के मुताबिक,इस हफ्ते प्रयागराज का मौसम सूखा और सुहावना बना रहेगा. रातें और सुबह ठंडी होगी लेकिन दिन में हल्की गर्मी रहेगी. इस दौरान सुबह और रात में कोहरे की हल्की परत भी देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कि प्रयागराज समेत बाकी देश का मौसम आज कैसा रहेगा. 

दिन में रहेगी चमकदार धूप, रात में पड़ेगी ठंड

वहीं प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार, प्रयागराज में आज दिनभर चमकदार धूप रहेगी, जिससे हल्की गर्मी महसूस होगी. सुबह और रात में हल्की ठंडक बनी रहेगी, लेकिन दिन का मौसम सुहावना रहेगा. स्नान और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए मौसम अनुकूल रहेगा. ऐसा मौसम लगातार 9 फरवरी तक बना रहेगा. इस दौरान आप प्रयागराज में जाकर आराम से स्नान कर पुण्य कमा सकते हैं. 

बिना विध्न के कर सकते हैं अपने धार्मिक अनुष्ठान

इस हफ्ते में श्रद्धालुओं के लिए दिन का समय अनुकूल रहेगा, लेकिन धूप से बचने के लिए हल्के कपड़े पहनें. इस दौरान मौसम साफ और खुशनुमा बना रहेगा. हल्की ठंड के साथ दिनभर धूप का आनंद लिया जा सकता है. कुंभ स्नान के लिए लिए आने वाले श्रद्धालु बिना बारिश की चिंता किए अपनी धार्मिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं और अनुष्ठान कर सकते हैं.

दिन के तापमान में हो गई है बढ़ोतरी

देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो गुजरात और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री बढ़ गया है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. हालांकि दिन में मौसम सुहावना रहा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. 

दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार

मौसम एजेंसी के अनुसार, आज और कल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जो बाद में बढ़ सकती है. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब के कई हिस्सों में भी तेज आवाज के साथ बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. 5 से 7 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news