Haryana Vacancy 2023: हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां होनी है. इसके लिए 12 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. यहां हम आपको भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं.
Trending Photos
HPSC MO Recruitment 2023: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. अगर आप मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं, तो इस अपॉर्चुनिटी का लाभ ले सकते हैं. दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने इन पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इस भर्ती (HPSC Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 12 जनवरी से होने जा रही है.
ऑफिशियल वेबसाइट
इच्छुक कैंडिडेट्स HPSC की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. हरियाणा लोक सेवा आयोग की इस भर्ती अभियान का उद्देश्य ईएसआई, हेल्थ केयर, श्रम विभाग, हरियाणा में चिकित्सा अधिकारी, ग्रुप-ए (HCMS-I) के पदों को भरना है
वैकेंसी डिटेल
हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मेडिकल ऑफिसर के कुल 120 पदों पर नियुक्तियां की जानी है.
महत्वपूर्ण तारीखें
हरियाणा में निकली मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 12 जनवरी 2023 से होने जा रही है.
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2023 है.
आयु सीमा
हरियाणा में निकली चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु 1 फरवरी 2023 को 22 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मेडिसिन और सर्जरी में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए.
इसके अलावा कैंडिडेट ने मैट्रिक मानक या हायर एजुकेशन तक हिंदी/संस्कृत से पढ़ाई की हो.
एप्लीकेशन फीस
हरियाणा मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस और फीमेल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये का फीस देना होगी.
सैलरी
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स का वेतनमान FPL-10 (56,100 रुपये) है.