Today Weather Update: उत्तर भारत में एक ओर जहां ठंड से ठिठुरन हो रही है तो वहीं कुछ इलाकों में गर्मी का एहसास भी होने लगा है. उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापामन 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. वहीं हिमाचल में बर्फ गिरने की संभावना है.
Trending Photos
Today Weather Update: दिल्ली NCR में फरवरी के महीने में ही अप्रैल-मई की गर्मी का एहसास होने लगा है. ज्यादा देर धूप में खड़े होने पर अब पसीने निकलने लगे हैं. तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी अधिक बढ़ सकती है. सोमवार 10 जनवरी 2025 से मंगलवार 11 जनवरी 2025 तक तेज गर्मी रहने वाली है. वहीं 12-14 फरवरी 2025 तक तेज हवाएं चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें-श्रद्धा वालकर के पिता की मौत, बेटी की अस्थियों के लिए अंतिम सांस तक छटपटाते रहे
उत्तराखंड में होगी बारिश
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है. एक ओर जहां मैदानी इलाकों में तेज धूप हो रही है तो वहीं पहाड़ी इलाको में बारिश होने की संभावना है. प्रदेश की राजधानी देहरादून के कई इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग. उत्तरकाशी और चमोली के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. देहरादून में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
हिमाचल में गिरेगा पारा
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. किन्नौर, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, चंबा और कुल्लू के कई इलाकों में मौसम के साफ रहने की संभावना है. वहीं तापमान गिरने से कई इलाकों में ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 फरवरी 2025 से राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं सोमवार 10 फरवरी 2025 से मंगलवार 11 फरवरी 2025 को पहाड़ी इलाकों में अधिकतम तापमान के 3-4 डिग्री लुढ़कने की संभावना है.
राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी
राजस्थान के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. नागौर, बीकानेर, उदयपुर, बाड़मेर, अलवर और फतेहपुर में अधिकतम तापामन 3-4 डिग्री तक बढ़ गया है. वहीं 32 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बाड़मेर में अबतक सबसे तेज गर्मी देखी गई है. दौसा में 5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान दर्ज किया है.