Tina Ambani: 67 साल की टीना अंबानी ने बॉलीवुड फिल्मों से अंबानी परिवार तक का सफर तय किया है. न तो धीरूभाई अंबानी चाहते थे और न ही कोकिलाबेन अंबानी चाहती थी कि कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस उनके परिवार की बहू बनें. हालांकि भाग्य को कुछ और ही मंजूर था.
Tina Ambani and Anil Ambani Love Story: 67 साल की टीना अंबानी ने बॉलीवुड फिल्मों से अंबानी परिवार तक का सफर तय किया है. न तो धीरूभाई अंबानी चाहते थे और न ही कोकिलाबेन अंबानी चाहती थी कि कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस उनके परिवार की बहू बनें. हालांकि भाग्य को कुछ और ही मंजूर था. तमाम उतार-चढ़ाव के बाद टीना और अनिल अंबानी की शादी हुई. शादी के बाद न केवल टीना ने अपने बॉलीवुड करियर को अलविदा कह दिया बल्कि अंबानी परिवार की परपंराओं और रीति-रिवाज को दिल से अपनाया.
टीना अंबानी ने सिर्फ खुशियों में ही नहीं बल्कि मुश्किल मौकों पर पति अनिल अंबानी का साथ दिया. कारोबार से लेकर परिवार तक वो पति के साथ रहीं. जब अनिल अंबानी मुश्किल में फंसे थे, उनकी पत्नी टीना उनके साथ थी. उन्होंने अनिल अंबानी के साथ शिखर से लेकर शून्य तक का सफर देखा है. कभी दुनिया के छठे सबसे अमीर कारोबारी अनिल अंबानी जब खुद अपने फैसलों से बर्बादी के कगार पर पहुंच गए तब भी टीना उनके साथ थी.
रिलायंस के बंटवारे के बाद 42 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अनिल अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर कारोबारी थे. बंटवारे के बाद दोनों भाईयों ने कारोबार का विस्तार करना शुरू किया. मुकेश अंबानी ने भी कर्ज लिया, कंपनी का विस्तार किया और कुछ ही सालों में कंपनी को कर्ज मुक्त भी कर लिया.वहीं दूसरी ओर अनिल अंबानी ने बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई, एक साथ कई कंपनियां शुरू कर दी. बिना प्लानिंग कंपनियों का विस्तार उनके लिए गलत साबित हुआ.
वो बड़े-बड़े सपने देखने लगे. टेलिकॉम, पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर , मनोरंजन सेक्टर के बड़े खिलाड़ी बनने के लिए वो एक बिजनेस से दूसरे बिजनेस में कूदने लगे. अनुमान से अधिक लागत, गलत प्लानिंग और कम रिटर्न ने अनिल अंबानी को कर्ज में धकेलना शुरू कर दिया.हालात ऐसे बने कि अनिल अंबानी की इस कंपनी पर 25 हजार करोड़ का कर्ज पहुंच गया.
कंपनी पर कर्ज तो बढ़ ही रहा था, अनिल अंबानी खुद दिवालिया होते जा रहे थे. उन्होंने पर्सनल गारंटी पर चीनी बैंकों से कर्ज लिया. कर्ज नहीं चुका पाने के चलते उन्हें लंदन की कोर्ट में पेश होना पड़ा. कोर्ट ने उन्हें तीन बैंकों को करीब 5446 करोड़ रुपए चुकाने को कहा. अनिल अंबानी ने खुद को कोर्ट के सामने दिवालिया बता दिया.
अनिल अंबानी ने कोर्ट के सामने कहा कि उनके पास पैसे नहीं है. उनका खर्च उनकी पत्नी और परिवारवाले चला रहे हैं. अनिल अंबानी ने कोर्ट के सामने कहा कि उनके पास वकील के फीस भरने के पैसे तक नहीं है. वो अपनी पत्नी के गहने बेचकर वकीलों की फीस भर रहे हैं. उन्होंने 9.9 करोड़ रुपये की कीमत के गहने बेचे. उन्होंने कोर्ट के सामने बयान दिया कि अब उनके पास और कोई कीमती सामना नहीं है, जिसे बेचकर वो बाकी पैसा भर सके. उन्होंने उस वक्त कहा था कि उनके पास एक कार और साधारण जीवन जीने के अलावा कुछ नहीं बचा है.
टीना अंबानी ने मुश्किल वक्त में पति का साथ नहीं छोड़ा और अनिल अंबानी के साथ रही. वक्त के साथ कर्ज कम होता गया. टीना अंबानी के पास आज 5000 करोड़ रुपये की कीमत का 17 मंजिला घर है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति करीब 2300 करोड़ रुपये के करीब है. कोलिकाबेन अस्पताल की जिम्मेदारी टीना अंबानी संभालती है. लग्जरी कार से लेकर 300 करोड़ का प्राइवेट जेट उनके पास है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़