Delhi Election Results: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने संसद में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए उनके 'शून्य' प्रदर्शन को निशाना बनाया. उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में ऊंचे कर भार की आलोचना करते हुए मौजूदा सरकार की नीतियों को बेहतर बताया.
Trending Photos
Delhi Election Results 2025: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की हर तरफ चर्चा हो रही है. भाजपा ने कांग्रेस के शून्य स्कोर पर बड़ा हमला बोला है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी के चुनावी प्रदर्शन पर तीखा हमला बोला. दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस को शून्य सीटें मिलने के बाद ठाकुर ने संसद में व्यंगात्मक लहजे में पार्टी को निशाना बनाया. उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में ऊंचे आयकर दरों की भी आलोचना की और नई टैक्स व्यवस्था की तुलना करते हुए इसे आम जनता के लिए फायदेमंद बताया.
संसद में अनुराग ठाकुर का कटाक्ष
संसद में बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने एक छोटा पोस्टर दिखाया. जिसमें लिखा था कि 12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह 'शून्य' बुरा लग सकता है. लेकिन करोड़ों आम लोगों के चेहरे पर इससे खुशी आई है. ठाकुर ने राहुल गांधी के एक मशहूर मीम का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल जी, जरा इस शून्य को चेक कीजिए. इस मीम में राहुल गांधी को एक फ्यूल स्टेशन अटेंडेंट के रूप में दिखाया गया है. जो वाहन चालक को मीटर में 'शून्य' देखने के लिए कह रहे हैं.
राहुल जी, ज़ीरो चेक कर लीजिए pic.twitter.com/0Sg9IEy09I
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 10, 2025
नई टैक्स व्यवस्था से आम जनता को राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 के बजट में नए इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा की. जिसके तहत 12.75 लाख रुपये तक की वार्षिक इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. अनुराग ठाकुर ने इस फैसले को कांग्रेस शासनकाल के दौरान ऊंचे कर भार से तुलना करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धि बताया.
राहुल गांधी को 'अर्बन नक्सल' कहकर घेरा
एक दिन पहले भी अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला बोला था और उन्हें 'अर्बन नक्सल' करार दिया था. यह बयान तब आया जब राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची में बड़ी बढ़ोतरी को लेकर सवाल उठाए थे.
कांग्रेस के लगातार चुनावी प्रदर्शन पर सवाल
संसद में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के पिछले चुनावों में खराब प्रदर्शन का जिक्र किया और कई चुनावों में कांग्रेस को मिली सीटों की संख्या पूछी. हर बार बीजेपी के अन्य नेता जवाब में "शून्य" बोलते रहे. ठाकुर ने कहा कि अगर किसी ने 'शून्यों' की यह रिकॉर्ड लिस्ट बनाई है.. तो वह कांग्रेस पार्टी ही है. और यह राहुल गांधी के नेतृत्व में हुआ है.
दिल्ली में कांग्रेस की हार का सिलसिला जारी
कांग्रेस ने 1998 से लगातार 15 वर्षों तक दिल्ली में शासन किया था. 2014 से लगातार लोकसभा और विधानसभा चुनावों में शून्य पर सिमट गई है. ठाकुर ने संसद में इस ट्रेंड को गिनाया और कहा..
2014 लोकसभा चुनाव: कांग्रेस को शून्य सीटें मिलीं.
2015 विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को शून्य सीटें मिलीं.
2019 लोकसभा चुनाव: कांग्रेस को शून्य सीटें मिलीं.
2020 विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को शून्य सीटें मिलीं.
2024 लोकसभा चुनाव: कांग्रेस को शून्य सीटें मिलीं.
2025 विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को शून्य सीटें.
दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
इस बार के चुनावों में बीजेपी ने करीब तीन दशक बाद दिल्ली में शानदार वापसी की. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने करीब 50 सीटें जीत लीं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पिछले दो चुनावों में 60 से अधिक सीटें जीती थीं. इस बार केवल 22 सीटों पर सिमट गई.