Rohit Sharma: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और टीम के कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली. अपनी पारी के दौरान रोहित ने 12 चौके और 7 छक्के ठोके. रोहित ने अपने करियर का 32 वां शतक जड़ा.
क्या आपको जानकारी है रोहित शर्मा ने कब लगाया था आखिरी शतक?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32 वां शतक जड़ा है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
रोहित काफी समय से आउट ऑफ फार्म चल रहे थे, करीब 16 महीने के लंबे समय बाद वनडे मैच में शतक ठोका है. उन्होंने अपने शतक के दौरान 12 चौके 7 छक्के जड़े.
रोहित शर्मा ने अपना आखिरी शतक 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा था.ये सेंचुरी करीब 487 दिनों बाद आई है. उनके फैन खुशी से झूम उठे.
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का 32 वां शतक था, सबसे ऊपर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक जड़ चुके हैं, वहीं भारतीय टीम की बल्लेबाजी के नीव विराट कोहली ने 50 शतक जड़े हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़