दिल्ली चुनाव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आम आदमी की तरह वोट डालने पहुंचे. वह पत्नी के साथ आए थे और सीधे लाइन में लग गए. यहां वह जिस तरह आम लोगों से घुल मिल गए, उनका यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आया.
Trending Photos
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों और उद्योगपतियों ने भी वोट डाले. सुबह से ही नेताओं में वोट डालने की उत्सुकता देखी गई लेकिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. हां, सोशल मीडिया पर 2 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि आम आदमी की तरह उपराष्ट्रपति भी लाइन में लगे हैं और आसपास के लोगों से बात कर रहे हैं. वह वोट डालने आई एक नौजवान वोटर से बात कर उसका हौसला बढ़ाते दिखे. बाद में पीछे मुड़कर एक महिला से भी हालचाल लिया.
Hon'ble Vice-President, Shri Jagdeep Dhankhar and Dr. Sudesh Dhankhar cast their votes for the Delhi Legislative Assembly Elections 2025 in New Delhi today. @ECISVEEP @secdelhi #DelhiElection2025 pic.twitter.com/u6e0HpT4dP
— Vice-President of India (@VPIndia) February 5, 2025
उनके इस तरह सभी से बात करने का अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. लाइन में लगे बाकी लोग भी मुस्कुरा रहे थे. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि जब कोई बड़ी हस्ती वोट डालने पहुंचता है तो उसे सीधे एंट्री मिल जाती है और कड़ी सुरक्षा के कारण आम लोगों को बात करने या पास जाने का मौका भी नहीं मिलता.
Vice president Jagdeep Dhankhar along with his wife Sudesh Dhankhar, arrives at a polling booth in CPWD Service Centre in North Avenue to cast vote for #DelhiAssemblyElection2025@VPIndia @ECISVEEP pic.twitter.com/o1FUK2K2jj
— SansadTV (@sansad_tv) February 5, 2025
आज उपराष्ट्रपति धनखड़ अपनी पत्नी के साथ नॉर्थ एवेन्यू पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे थे. आसपास तमाम सुरक्षाकर्मी मुस्तैद थे लेकिन धनखड़ लाइन में लग गए. वह पत्नी से बात कर रहे थे. साथ ही वोट डालकर निकलते लोगों का अभिवादन भी स्वीकार कर रहे थे.
तभी उनकी नजर एक युवा लड़की पर पड़ी. उन्होंने रोकते हुए पूछ लिया- कौन सी क्लास में पढ़ती हो बेटा? लड़की के जवाब पर 'वेरी गुड' कहा. आगे पूछा कि पहली बार वोट कर रही हो? तो युवा वोटर ने कहा कि नहीं, दूसरी बार. उपराष्ट्रपति मुस्कुराए और फोटोग्राफरों की तरफ मुंह करके पूछा कि बताइए वोट डालने के बाद कैसा लग रहा है?