Toll Plaza Pass: अगर आप उन लोगों में से हैं, जो अक्सर हाईवे (Highway) से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है. हाईवे-एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा पर आपको बार-बार टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी. एक बार पेमेंट कर आप सालभर तक टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं.
Toll Plaza News: अगर आप उन लोगों में से हैं, जो अक्सर हाईवे (Highway),एक्सप्रेसवे (Expressway) से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है. हाईवे-एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा पर आपको बार-बार टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी. एक बार पेमेंट कर आप सालभर तक टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं. यानी 'एक बार भरो और सालभर सफर करो'.
सरकार मिडिल क्लास के कार चालकों और मालिकों को जल्द तोहफा देने की तैयारी में है. जल्द ही आपको मंथली के अलावा सालाना टोल पास बनवाने की सुविधा मिल सकती है. सिर्फ सालाना नहीं बल्कि आप चाहे तो लाइफटाइम के लिए टोल पास बनवा सकती हैं. इस पास की मदद से आप पूरे साल भर बिना किसी रुकावट के नेशनल हाइवेज पर सफर कर सकेंगे. वहीं लाइफटाइम टोल पास के जरिए आप 15 साल तक बिना टोल दिए हाईवे पर गाड़ियां दौड़ा सकेंगे.
केंद्र सरकार जल्द ही एनुअल और लाइफटाइम टोल पास की सुविधा लाने जा रहा है. वर्तमान में सिर्फ मंथली टोल पास है. जल्द ही सालाना और लाइफटाइम टोल पास की सुविधा शुरू होने जा रही है. इस पास के चार्जेज क्या होंगे इसके बारे में फाइनल रेट्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन पर्स्ताव के मुताबिक एनुअल पास के लिए आपक 3000 रुपये तो वहीं लाइफटाइम टोल पास के लिए आपको 30000 रुपये चुकाना पड़ सकता है.
इस योजना को लेकर प्रस्ताव सड़क परिवहन मंत्रालय के पास अंतिम चरण में है. टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक निजी कारों के लिए प्रति किलोमीटर टोल दरों में कमी लाने के लिए इस सुझाव पर विचार किया जा रहा है. इस योजना के लागू होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा. यहां वो टोल टैक्स में बचत कर सकेंगे तो वहीं टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ में भी कमी आएगी.
इस अनुअल या लाइफटाइम टोल पास के लिए आपको कोई नया कार्ड खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी. FASTag के जरिए ही पास को एक्टिवेट कर दिया जाएगा. बता दें कि मौजूदा वक्त में मंथली टोल पास की सुविधा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़