क्या शिंदे ने सच में CM हाउस में दफनाए थे भैंसों के सींग? राउत के बयान पर आई फडणवीस का सफाई
Advertisement
trendingNow12632735

क्या शिंदे ने सच में CM हाउस में दफनाए थे भैंसों के सींग? राउत के बयान पर आई फडणवीस का सफाई

Maharashtra News: महाराष्ट्र सीएम हाउस 'वर्षा' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. संजय राउत ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आधिकारिक आवास में इसलिए नहीं जा रहे क्योंकि उन्हें काले जादू का डर है. उन्होंने यह भी दावा किया कि एकनाथ शिंदे ने सीएम हाउस में भैंस के सींग दफनाए थे, ताकि वो ज्यादा दिनों तक वहां टिके रहें. 

क्या शिंदे ने सच में CM हाउस में दफनाए थे भैंसों के सींग? राउत के बयान पर आई फडणवीस का सफाई

Maharashtra CM House: शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के दिग्गज नेता संजय राउत ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर दावा किया था कि वो अपने सरकारी आवास 'वर्षा' में अंधविश्वास की वजह से नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'वर्षा' बंगले में 'काला ​​जादू अनुष्ठान' किए गए हैं. नासिक में बोलते हुए राउत ने दावा किया कि ये कथित अनुष्ठान की वजह से ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पद संभालने के बाद से ही इस बंगले में जाने से परहेज किया है. हालांकि इसको लेकर अब फडणवीस का बयान सामने आ गया है.

क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अंधविश्वास की वजह से मुख्यमंत्री आवास में नहीं जाने के दावों को मंगलवार को खारिज कर दिया और कहा कि वह अपनी बेटी की बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद वहां चले जाएंगे. राउत के दावों को खारिज करते हुए फडणवीस ने कहा,'एकनाथ शिंदे के खाली करने के बाद मैं 'वर्षा' बंगले में चला जाऊंगा. कुछ छोटी-मोटी मरम्मत भी की जा रही है. इस बीच मेरी बेटी (जो कक्षा 10वीं में है) ने अनुरोध किया कि हम उसकी परीक्षाओं के बाद ही शिफ्ट हों. यही वजह है कि मैं अभी तक वहां नहीं गया हूं.'

संजय राउत ने क्या किया था दावा

संजय राउत का कहना था कि फडणवीस 'वर्षा' इसके बजाय 'सागर बंगले' में अंधविश्वास के डर की वजह से नहीं जा रहे हैं. संजय राउत के मुताबिक फडणवीस का कहना है कि अगर मैं वहां शिफ्ट भी हो जाता हूं, तो भी मैं रात नहीं बिताऊंगा.' सांसद संजय राउत ने कहा था कि एकनाथ शिंदे की कामाख्या मंदिर यात्रा के दौरान गुवाहाटी में जिन भैंसों की बलि दी गई उन्हें मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' के परिसर में दफनाया गया था, ताकि मुख्यमंत्री का पद शिंदे के अलावा किसी और को न मिले. 

संजय राउत ने दावा किया,'हालांकि हम इस तरह के अंधविश्वासों पर यकीन नहीं करते, लेकिन वर्षा कर्मचारियों के बीच होने वाली इन कानाफूसी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.'

बता दें कि जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा से हाथ मिलाने के बाद शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे. वह नवंबर 2024 तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन 2024 विधानसभा चुनाव के बाद फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभाला. दिसंबर के पहले हफ्ते में मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बावजूद फडणवीस फिलहाल 'सागर' बंगले में रह रहे हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news