Maha Kumbh Special Train: अगर आप महाकुंभ में जाकर मां गंगा का स्नान करना चाहते हैं तो आप फ्री में ट्रेन की सेवाएं ले सकते हैं. जानें कहां से कहां तक चलेगी ये फ्री ट्रेन, किसके लिए मिलेगी ये सुविधा. पूरी खबर पढ़े.
Trending Photos
MahaKumbh Train: संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों सभी की नजरें टिकी हुई हैं. हर रोज यहां श्रद्धालु आ रहे हैं और स्नान कर रहे हैं. आस्था के इस महाकुंभ में साधु-संत ही नहीं बल्कि आम आदमी भी आस्था की डुबकी लगा रहा हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. लोग यहां अपनी गाड़ियों से, फ्लाइट लेकर या फिर ट्रेनों से पहुंच रहे हैं. रोजाना लाखों लोग ट्रेनों से सफर कर रहे हैं और महाकुंभ पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर आप अभी तह यहां नहीं आए हैं तो आप ट्रेन से बिल्कुल फ्री में आ सकते हैं. बहुत कम समय के लिए आपके पास है मौका, वरना महाकुंभ इसी महीने हो जाएगा समाप्त.
गोवा सरकार ने दिया मौका
गोवा सरकार ने महाकुंभ में भाग लेने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा कराने के लिए तटीय राज्य गोवा से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक तीन विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को बताया कि पहली ट्रेन छह फरवरी को सुबह आठ बजे दक्षिण गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.
1000 यात्री कर सकेंगे यात्रा
उन्होंने बताया कि अन्य दो ट्रेनें 13 और 21 फरवरी को मडगांव से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगी. प्रत्येक ट्रेन केवल गोवा से प्रयागराज के बीच संचालित होगी और इसमें करीब 1,000 यात्री सफर कर सकेंगे. राज्य के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई ने कहा कि यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को मुफ्त भोजन और ट्रेन यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
जानें किस उम्र के लिए है ये मौका
उन्होंने कहा, ''ये ट्रेनें 34 घंटे की यात्रा के बाद प्रयागराज पहुंचेंगी.'' मंत्री ने कहा कि प्रयागराज पहुंचने के बाद तीर्थयात्रियों को अपने ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को प्रयागराज पहुंचने के 24 घंटे के भीतर लौटने के लिए ट्रेन में सवार होना होगा. उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें 'मुख्यमंत्री देव दर्शन योजना' के तहत चलाई जा रही हैं. 18 से 60 वर्ष की आयु के ऐसे लोग, जिन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है, वे इन ट्रेनों में यात्रा के लिए पात्र होंगे. इनपुट भाषा से भी