अमृतसर पंजाब का काफी खूबसूरत और फेमस शहर है. इस शहर का स्वर्ण मंदिर दुनियाभर में मशहूर है. यह शहर टूरिस्ट के लिए काफी खास है. यहां आप जलियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर सहित कई जगहें घूम सकते हैं.
चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश है और पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है. यहां घूमने के लिए भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन जगहें हैं. यहां कई झील और गार्डन भी बहुत फेमस हैं.
लुधियाना पंजाब का एक प्रमुख शहर है. यह प्रदेश का औद्योगिक शहर भी है. यहां महाराजा रणजीत सिंह वार मेमोरियल और नेहरू रोज गार्डन जरूर विजिट करना चाहिए.
पंजाब के पटियाला में भी टूरिस्ट के घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं. इस खूबसूरत शहर को "शाही शहर" के नाम से भी जाना जाता है. यहां टूरस्ट के घूमने के लिए मोती बाग पैलेस, किला मुबारक और शीश महल आदि भी हैं.
पंजाब का जालंधर शहर काफी ऐतिहासिक है. यहां कई प्रमुख धार्मिक स्थल हैं. आप यहां देवी तालाब मंदिर, गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जैसी कई प्रमुख स्थल घूम सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़