Advertisement
trendingPhotos2632936
photoDetails1hindi

पंजाब की ये 5 जगहें हैं बेहद खूबसूरत, प्राकृतिक खूबसूरती देख टूरिस्ट हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

पंजाब भारत का प्रमुख राज्य है. इस राज्य में टूरिस्ट के घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं. यहां हर साल बड़ी तादाद में टूरिस्ट विजिट करते हैं. यह भारत के संपन्न राज्यों की लिस्ट में भी शामिल है. पंजाब में घूमने के लिए सिर्फ आस पास के राज्य ही नहीं, बल्कि विदेशी टूरिस्ट भी आते हैं.

अमृतसर

1/5
अमृतसर

अमृतसर पंजाब का काफी खूबसूरत और फेमस शहर है. इस शहर का स्वर्ण मंदिर दुनियाभर में मशहूर है. यह शहर टूरिस्ट के लिए काफी खास है. यहां आप जलियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर सहित कई जगहें घूम सकते हैं.

 

चंडीगढ़

2/5
चंडीगढ़

चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश है और पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है. यहां घूमने के लिए भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन जगहें हैं. यहां कई झील और गार्डन भी बहुत फेमस हैं.

लुधियाना

3/5
लुधियाना

लुधियाना पंजाब का एक प्रमुख शहर है. यह प्रदेश का औद्योगिक शहर भी है. यहां महाराजा रणजीत सिंह वार मेमोरियल और नेहरू रोज गार्डन जरूर विजिट करना चाहिए.

 

पटियाला

4/5
पटियाला

पंजाब के पटियाला में भी टूरिस्ट के घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं. इस खूबसूरत शहर को "शाही शहर" के नाम से भी जाना जाता है. यहां टूरस्ट के घूमने के लिए मोती बाग पैलेस, किला मुबारक और शीश महल आदि भी हैं.

जालंधर

5/5
जालंधर

पंजाब का जालंधर शहर काफी ऐतिहासिक है. यहां कई प्रमुख धार्मिक स्थल हैं. आप यहां देवी तालाब मंदिर, गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जैसी कई प्रमुख स्थल घूम सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़