बेटे-बहू ने कुछ नहीं बताया था... फफक कर रो पड़ी मां, अमेरिका से निकाले गए 104 भारतीय अमृतसर उतरे
Advertisement
trendingNow12633068

बेटे-बहू ने कुछ नहीं बताया था... फफक कर रो पड़ी मां, अमेरिका से निकाले गए 104 भारतीय अमृतसर उतरे

illegal Indian immigrants: अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को दोपहर में 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमृतसर में उतर गया है. इनमें एक 4 साल की बच्ची भी है. अमेरिकी सेना के C-17 विमान से आए भारतीयों में पंजाब और हरियाणा के 30-30 लोगों के अलावा गुजरात के 30,  महाराष्ट्र के 3 और  उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ के 2-2 लोग शामिल हैं.

बेटे-बहू ने कुछ नहीं बताया था... फफक कर रो पड़ी मां, अमेरिका से निकाले गए 104 भारतीय अमृतसर उतरे

illegal Indian immigrants: अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को दोपहर में अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमृतसर में उतर गया है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की तरफ से पदभार संभालने के बाद देश के प्रवासियों पर यह पहली कार्रवाई है. विमान में कुल 104 डिपोर्ट किए गए लोगों में से सबसे ज्यादा 30-30 लोग हरियाणा और गुजरात के हैं, जबकि 30 अप्रवासी पंजाब के रहने वाले हैं. इनमें एक 4 साल की बच्ची भी है. पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर पहुंचा है.

बेटे की वापसी पर मां का छलका दर्द 
एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक इन लोगों की वैरिफिकेशन की जा रही है. यहां से इमिग्रेशन और कस्टम से क्लियरेंस के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा. लेकिन गुजरात के गांधीनगर से कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका चले गए भारतीय नागरिकों में से एक की मां ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं है. फफक कर रोती हुई मां ने कहा बेटा तो बूढ़ी मां के लिए कमाने गया था. उन्होंने कहा कि बहू और बेटे के अलावा के उनके परिवार में कोई नहीं है और बेटा ही अकेले कमाने वाला है.   

मां ने कहा, "मुझे कुछ नहीं बताया गया. मेरे परिवार में मेरे बेटे, बहू और मेरे पोते के अलावा कोई नहीं है. उन्होंने मुझसे कभी फोन पर बात नहीं की. ये सभी लोग कह रहे हैं कि वे वापस लौट आएंगे लेकिन मुझे कुछ नहीं पता."

किन राज्यों के लोग हुए deport?
अमेरिकी सेना के C-17 विमान से आए भारतीयों में पंजाब और हरियाणा के 30-30 लोगों के अलावा गुजरात के 30,  महाराष्ट्र के 3 और  उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ के  2-2 लोग शामिल हैं. इनमें 25 महिलाएं और 12 नाबालिग बच्चे शामिल हैं, जिनमें सबसे छोटा बच्चा सिर्फ 4 साल का है. 48 लोग 25 साल से कम उम्र के हैं. जिस वक्त विमान एयरपोर्ट पर लैंड किया उस समय अमृतसर के पुलिस कमिश्नर, डीसी और अन्य तमाम सीनियर प्रशासनिक अफसर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. 

टेक्सास से रवाना हुआ था विमान
इस विशेष सैन्य विमान ने मंगलवार को अमेरिका के टेक्सास से उड़ान भरी थी. विमान में 11 क्रू मेंबर्स और 45 अमेरिकी अअफसर भी मौजूद थे, जो इस प्रत्यर्पण प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे.

अमेरिका ने क्यों उठाया यह कदम?
यह deportation ऐसे समय में हुआ जब पीएम नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. यह दौरा डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पहली मुलाकात होगी. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पहले ही कहा था कि भारत अवैध प्रवासियों की वापसी को लेकर तैयार है, लेकिन उन्हें पहले सही तरीके से वेरिफाई किया जाए. वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच 27 जनवरी को फोन पर विस्तृत चर्चा भी हुई थी.

ट्रंप का बयान
डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अवैध भारतीय प्रवासियों के खिलाफ वॉशिंगटन की यह पहली कार्रवाई है. ट्रंप ने दूसरी बार पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने और अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया था.

अमेरिका में कितने अवैध भारतीय प्रवासी हैं?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अवैध प्रवासन पर नकेल कसने की कसम खाई है, जो उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान का मुख्य मुद्दा भी रहा है. प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में करीब 7,25,000 अवैध भारतीय प्रवासी रह रहे हैं. यह संख्या मेक्सिको और अल सल्वाडोर के बाद तीसरे स्थान पर है. ( आईएएनएस इनपुट के साथ )

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news