महाकुंभ से निकलकर करने वाले है काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन, जान लें मंदिर की नई गाइडलाइन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2597771

महाकुंभ से निकलकर करने वाले है काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन, जान लें मंदिर की नई गाइडलाइन

Varanasi News: महाकुंभ के दौरान अगर आप भी प्रयागराज से वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको काशी विश्वनाथ मंदिर की जारी हुई नई गाइडलाइन को जान लेना चाहिए.

Kashi Vishwanath Temple

UP News: महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं का हूजूम काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी आ सकता है ऐसी संभावना जताई गई है. उम्मीद है कि 10 करोड़ से अधिक संख्या में शिव भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्त दर्शन करने आ सकते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं. ये दिशा निर्देश स्पर्श दर्शन, बाबा की प्रमुख आरती से लेकर गर्भगृह के चारों द्वार से दर्शन संबंधी व्यवस्था को लेकर जारी किए गए हैं. विशिष्ट दर्शन अनुरोध से जुड़ी गाइडलाइन भी दी गई है.

दर्शन और आरती के लिए निर्देश 
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक महाकुंभ के दौरान बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन श्रद्धालु पा सकें इसके लिए मंदिर प्रशासन तत्पर है. इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. 12 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक है. महाकुंभ के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालु पहुंचेंगे, इस दौरान भीड़ न हो इसके लिए यह निर्णय लिया गया है. वहीं, बाबा काशी विश्वनाथ की विशेष आरती को लेकर निर्णय लिया गया है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में केवल सिर्फ मंगला आरती के लिए ही भक्त टिकट प्राप्त कर पाएंगे. अन्य चार विशेष आरती के लिए टिकट महाकुंभ के दौरान नहीं उपलब्ध होगा. 

विशिष्ट अनुरोध के तहत दर्शन को लेकर निर्णय
जानकारी है कि मंगला आरती के अलावा चार विशेष आरती के दौरान इस तरह की व्यवस्था की जा सकेगी कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु गर्भगृह के चारों द्वार से बाबा के दिव्य दर्शन पा सकेंगे. वहीं विशिष्ट अनुरोध पर दर्शन करने की व्यवस्था में भी बदलाव का फैसला किया गया है. मंगला आरती के समाप्ति से दोपहर के 2:00 तकविशिष्ट अनुरोध के तहत दर्शन करने की व्यवस्था तय नहीं होगी. वहीं इसके बाद यानी 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक के समयावधि में विशिष्ट अनुरोध पर दर्शन किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update: यूपी में बारिश, कोहरा और शीतलहर का ट्रिपल अटैक, इटावा सबसे ठंडा, वाराणसी समेत 29 जिलों में कोल्ड डे

यह भी पढ़ें : बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया, छात्रों और बोर्ड सदस्यों के हाथापाई की नौबत

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news