कानपुर शहर काजी के बयान पर यति नरसिंहानंद का पलटवार, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1211798

कानपुर शहर काजी के बयान पर यति नरसिंहानंद का पलटवार, कही ये बड़ी बात

 यति नरसिंहानंद ने कहा कि जिनता सम्मान हिंदुस्तान में मुसलमानों को मिलता है. उतना सम्मान पूरी दुनिया में इनको नहीं मिलता है....

कानपुर शहर काजी के बयान पर यति नरसिंहानंद का पलटवार, कही ये बड़ी बात

गाजियाबाद: डासना मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद कानपुर के शहर काजी के बयान का पलटवार किया है. यति नरसिंहानंद ने कहा कि जिनता सम्मान हिंदुस्तान में मुसलमानों को मिलता है. उतना सम्मान पूरी दुनिया में इनको नहीं मिलता है. इन्हें अरब में और यूरोप में भी नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी देश ऐसा नहीं होगा जहां मुसलमानों को इतने अधिकार दिए जाते हैं.

हिंदुओं का अपमान करने का लगाया आरोप 
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने कहा कि हिंदुओं की शराफत, सादगी और शांति की भावना का ये लोग लगातार अपमान कर रहे हैं. असल में तो कफन अब हिंदुओं को बांधना चाहिए. पीएफआई का कानपुर हिंसा में कनेक्शन को लेकर नरसिंहानंद ने कहा कि पीएफआई कोई अलग से संगठन नहीं है. उनकी किताबों को पढ़ना चाहिए, उससे पता चल जाएगा कि इन्होंने किया क्या है. 

क्या बोले थे कानपुर शहर काजी 
अब्दुल कुद्दूस ने कहा कि अभी तक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें 90 से 95 फीसदी तक मुसलमान हैं. दस प्रतिशत ही दूसरे लोग हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल मुसलमानों की ही गलती नहीं है. इन लोगों की सिर्फ यही गलती थी कि जुलूस निकाला था और बाजार बंद करवाए. उन्होंने गिरफ्तारियों को रोकने की बात करते हुए कहा कि बेगुनाहों की गिरफ्तारी हो रही है. इस मामले वह पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर बुलडोजर चलाने जैसी कार्रवाई की गई तो लोग कफन बांध कर मैदान में आएंगे. अगर यही होना है तो हम मरने के लिए निकल पड़ेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news