Turkey Earthquake: तुर्की में आए भूकंप में फंसे लोगों की जान बचा रही UP की लाडली, TV पर तस्‍वीरें देख खुश हुए ग्रामीण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1563762

Turkey Earthquake: तुर्की में आए भूकंप में फंसे लोगों की जान बचा रही UP की लाडली, TV पर तस्‍वीरें देख खुश हुए ग्रामीण

Turkey Earthquake: आज वाराणसी से कमाडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षित बचाव कर्मियों के 51 सदस्यीय दल को तुर्की के लिए रवाना किया गया. 

 

Turkey Earthquake: तुर्की में आए भूकंप में फंसे लोगों की जान बचा रही UP की लाडली, TV पर तस्‍वीरें देख खुश हुए ग्रामीण

जितेन्द्र सोनी/जालौन: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में फंसे लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ का दल रवाना कर दिया है. इसमें यूपी के जालौन की एक बेटी भी वहां फंसे लोगों की जान बचा रही है. बेटी की टीवी पर तस्‍वीरें देख गांव के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं. वहीं, वाराणसी से NDRF की एक टीम तुर्की के लिए रवाना हो गई है. 

लोगों की जान बचाने में जुटीं 
दरअसल, जालौन की रहने वाली शिवानी कोंच तहसील क्षेत्र के छोटे से गांव धनौरा की रहने वाली हैं. उसके पिता देवेंद्र कृषक हैं और मां कल्पना गृहणी. शिवानी एनडीआरएफ में एसआई हैं. वह सोमवार की रात तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में फंसे सैकड़ों नागरिकों को बचाने की मुहिम में जुटी हैं. 

टीवी में तस्‍वीरें देख खुश हुए ग्रामीण 
शिवानी के इस साहसिक कार्य और कर्तव्यनिष्ठा की तस्वीरें टेलीविजन पर देखते ही गांव धनौरा सहित समूचे तहसील क्षेत्रवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो उठा. शिवानी को तस्वीरें जब लोगों ने देखी तो सैकड़ों की संख्या में लोग शिवानी के घर पर पहुंच गए और उनके माता पिता का माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए मुंह मीठा कराया. 

क्षेत्रवासियों ने उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की 
साथ ही क्षेत्रवासियों ने शिवानी के उज्‍जवल भविष्य की कामना की. शिवानी ने स्नातक की शिक्षा गांव में रहते हुए पूरी की, फिर उन्‍होंने तमाम अच्छी नौकरियों को त्यागकर दैवीय आपदाओं में लोगों की जान बचाने के अपने सपने को साकार करने के लिए एनडीआरएफ जैसी नौकरी का चयन किया. फिलहाल शिवानी तुर्की में बचाव कार्य के साथ लोगों की जान बचा रही हैं. 

वाराणसी से तीसरी टीम भी रवाना 
वहीं, तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप से पीड़ितों को मदद के लिए वाराणसी से 51 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है. वाराणसी एयरपोर्ट से एनडीआरएफ की टीम तुर्की में भूकंप आपदा में राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना हुई. बता दें कि NDRF की भारत से दो टीमें तुर्की के लिए रवाना हो चुकी हैं. अब तीसरी टीम वाराणसी से तुर्की के लिए भेजी गई है. 

WATCH: भूकंप से तबाह हुए तुर्की से सामने आया बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो

Trending news