Irfan Solanki: इरफान सोलंकी के सुनवाई के दौरान दिखे तल्ख तेवर, भाई रिजवान ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1596149

Irfan Solanki: इरफान सोलंकी के सुनवाई के दौरान दिखे तल्ख तेवर, भाई रिजवान ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

Irfan Solanki Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में शनिवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी की पेशी हुई. महिला का घर जलाने और फर्जी आधार कार्ड के मामले में सुनवाई हुई थी. सपा नेता पर चल रहे दोनों मामलों में आरोप तय नहीं हो पाए और न्यायालय ने अगली तारीख दे दी.

Irfan Solanki: इरफान सोलंकी के सुनवाई के दौरान दिखे तल्ख तेवर, भाई रिजवान ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

श्याम जी तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में शनिवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी की पेशी हुई. महिला का घर जलाने और फर्जी आधार कार्ड के मामले में सुनवाई हुई थी. सपा नेता पर चल रहे दोनों मामलों में आरोप तय नहीं हो पाए और न्यायालय ने अगली तारीख दे दी. इस दौरान इरफान के भाई रिजवान ने मीडिया से बात की. रिजवान ने खुद को निर्दोष बताया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार लगाई.

इरफान पर तय नहीं हो पाए आरोप
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. इरफान पर फर्जी आधार कार्ड और आगजनी के मामले में आरोप तय होने थे, लेकिन दोनों ही मामलों में इरफान पर आरोप तय नहीं हो पाए. इरफान के साथ अन्य आरोपियों द्वारा डिस्चार्ज एप्लीकेशन दिए जाने के कारण कोर्ट ने अगली तारीख दे दी. इनमें से एक मामले में न्यायालय 6 मार्च को डिस्चार्ज एप्लीकेशन पर सुनवाई करेगा और दूसरे मामले में सुनवाई 17 मार्च को होगी. इसके बाद सपा विधायक को सुरक्षा बल की मौजूदगी वापस महाराजगंज जेल दिया गया. 

Bijnor: खंडहरनुमा मकान में मिला 5 साल की मासूम का खून से लथपथ शव, पुलिस जांच में जुटी

इरफान सोलंकी ने सुनाई शायरी
इस दौरान सपा नेता ने अपने समर्थकों के सामने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. साथ ही सपा विधायक ने शायराना अंदाज में कहा कि लहरों से डरकर कश्ती पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. इरफान सोलंकी के अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने बताया कि आगजनी और फर्जी आधार कार्ड मामले में विधायक के ऊपर आरोप तय नहीं हो पाए. इरफान के भाई रिजवान सोलंकी ने मीडिया से बात की, उन्होंने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई. रिजवान ने कहा कि वह भूमाफिया नहीं है, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएं.

Prayagaraj Police Encounter: यूपी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक अपराधी मुठभेड़ में हुआ ढेर

 

Trending news