Uttar Pradesh Weather Update 22 February 2025: यूपी में मौसम धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है. पश्चिमी यूपी लेकर मध्य और पूर्वांचल तक आसमान में बादलों की आवाजाही लगातार जारी है. मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में ठंड की वापसी होने की उम्मीद जताई है.
UP Weather Forecast IMD Alert: उत्तर प्रदेश में हफ्ते-हफ्ते भर के अंतराल पर प्रदेश में मौसम बदल रहा है. यूपी में एक बार फिर मौसम का आंख मिचौली जारी है, बीते कुछ दिनों से यूपी के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने यूपी में मौसम को लेकर एक बार गड़बड़ी का अंदेशा जताया है.
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में मौसम का पुर्वानुमान अगले हफ्ते के लिए जारी कर दिया है. इसी बीच एक बार कई जिलों में ठंड की वापसी होने की उम्मीद है. शुक्रवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.
प्रदेश में 22 फरवरी को मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाने के आसार हैं. इसी तरह 23, 24 और 25 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.
इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छा सकता है. 24 फरवरी की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण यूपी के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही दिखेगी.
मौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी, बहराइच, लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ और शामली समेत 33 जिलों में बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट से ठंडक का एहसास होगा. इसके अलावा सुबह कोहरा भी छाया नजर आएगा.
वहीं, कन्नौज, फर्रुखाबाद, अमरोहा, बदायूं, शाहजहांपुर, शामली, रामपुर, बरेली, खीरी में ओलावृष्टि का अलर्ट है. हालांकि, अगले सप्ताह मौसम साफ रहने की बात कही जा रही है। 23 और 24 फरवरी को मौसम शुष्क रह सकता है.
राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा तक, मौसम की लगातार आंख मिचौली जारी है. इसी बीच एक बार कई जिलों में ठंड की वापसी होने की उम्मीद है.आईएमडी ने आज लखनऊ में तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने लखनऊ में भी शीतलहर की संभावना जताई है, हालांकि विभाग के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे हल्की गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा. गाजियाबाद के मौसम में बदलाव होने दा रहा है, अगर मौसम विभाग की बात करें तो विभाग ने आज का मौसम 22 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने घने कोहरे का संभावना जताई.
शुक्रवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा नजीबाबाद में भी न्यूनतम तापमान इतना ही रहा. वहीं, सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा वाराणसी में भी अधिकतम तापमान इसी के आस पास रहा.