UP First Adventure Park: अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं और रोमांचक राइड्स का आनंद लेना चाहते हैं, तो कानपुर जू का यह नया एडवेंचर पार्क आपके लिए बेहतरीन जगह साबित हो सकता है. आज हम आपको बताते हैं कि सात एजवेंचर राइड्स कौन-कौन हैं?
Trending Photos
Kanpur Hindi News: कानपुर चिड़ियाघर में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक रोमांचक खबर है. अब यहां वन्य जीवों के दर्शन के साथ ही एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी मजा लिया जा सकता है. कम खर्च में जिप लाइन और बैलेंस द रोप जैसी कई रोमांचक राइड्स उपलब्ध कराई गई हैं. कानपुर जू में पहला एडवेंचर पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, जिससे वे बेहद उत्साहित हैं. शहर के अलावा अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग इस पार्क का आनंद लेने आ रहे हैं.
100 रुपये में 7 एडवेंचर राइड्स का मजा
पोल वॉक, जिक-जैक वॉक, ट्विन रोप, लॉन्ग वॉक, रोप स्विंग, स्टमक कॉल, जिप लाइन
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संचालक के मुताबिक एडवेंचर राइड्स के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. हर व्यक्ति को सेफ्टी बेल्ट, कैलीमीटर, हेलमेट, ग्लव्स और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं. किसी भी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए प्रत्येक गतिविधि की मॉनिटरिंग की जा रही है. असावधानी बरतने वाले लोगों को राइड्स से रोक भी दिया जाता है.
बच्चों के लिए भी खास झूले और गेम्स
एडवेंचर पार्क को दो सेशनों में विभाजित किया गया है.
जूनियर सेशन (0-12 वर्ष के बच्चों के लिए)
सीनियर सेशन (12 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए)
बच्चों के लिए पार्क में विशेष झूले और गेम्स की भी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा और मजबूती के लिए स्टील वायर, टाइटनर, लकड़ी के पटरे, स्क्रू-नट-बोल्ट, रोप, बम्बे कील और ऑयल पेंट से पार्क का निर्माण किया गया है.
कानपुर जू में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
कानपुर जू के क्षेत्रीय वन अधिकारी के मुताबिक यह एडवेंचर पार्क इको-पर्यटन समिति द्वारा बनाया गया है और इसका पूरा रखरखाव समिति ही कर रही है. यह पार्क मगरमच्छ बाड़े के पास स्थित है. इसके शुरू होने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
रोजाना 350 पर्यटक कर रहे हैं रोमांचक अनुभव
संचालकों के अनुसार, प्रतिदिन लगभग 300-350 लोग एडवेंचर पार्क का लुत्फ उठा रहे हैं. खासकर रविवार और छुट्टियों के दिन यहां भारी भीड़ देखी जा रही है। कानपुर शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग इस एडवेंचर पार्क में रोमांचक राइड्स का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर कानपुर कोतवाली में हंगामा, थाने के बाहर भीड़ देखकर पुलिस के छूटे पसीने