Amroha Latest News: उत्तराखंड के अमरोहा से एक दिल दहाला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर सौ से अधिक लोग फूड प्वाइजिंग के शिकार हो गए. आइए जानते हैं कहां का है पूरा मामला...
Trending Photos
Amroha Hindi News/विनीत अग्रवाल: अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक भंडारे के दौरान गाजर का हलवा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए. फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए सभी मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, डिडौली निवासी कुलदीप गुप्ता के पिता की बरसी पर आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. भंडारे के भोजन में गाजर का हलवा परोसा गया था, जिसे खाने के कुछ समय बाद ही कई लोगों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत हुई.
डॉक्टरों के मुताबिक, यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है. बताया जा रहा है कि हलवा नकली दूध और नकली मावे से बनाया गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. फूड विभाग ने मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और खाने-पीने की वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच करने की अपील की है.
और पढे़ं; विष्णु शंकर जैन की हत्या की साजिश नाकाम, संभल हिंसा के मास्टमाइंड के गुर्गे ने कबूला गुनाह
आजम खान का बेटा डेढ़ साल बाद रिहा होगा, हरदोई जेल में बंद पूर्व विधायक को आखिरकार मिली राहत