Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2656438
photoDetails0hindi

गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर से भव्य बनेगी छोटी काशी, 20 हजार वर्ग मीटर में बनेगा अयोध्या, मथुरा-बनारस जैसा गलियारा

Gola Gokarna Nath corridor: गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िले में बन रहा एक शिव मंदिर कॉरिडोर है. इसे काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर की तरह बनाया जा रहा है. इसे 'छोटी काशी' कॉरिडोर भी कहा जाता है. 

 

'छोटी काशी'

1/11
'छोटी काशी'

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने आज लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ  कॉरिडोर का शिलान्यास किया. 'छोटी काशी' कहे जाने वाले इस शिवधाम को अयोध्या और काशी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. जानें कैसा होगा गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर.

 

काशी-अयोध्या जैसा चमकेगा

2/11
काशी-अयोध्या जैसा चमकेगा

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ धाम का नजारा का अयोध्या और काशी जैसा नजर आएगा. इस शिवधाम को 'छोटी काशी' से जाना जाता है. यहां  करीब 19 हजार चार सौ वर्ग मीटर में भव्य कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. 

 

कॉरिडोर में क्या है खास?

3/11
कॉरिडोर में क्या है खास?

प्रस्तावित कॉरिडोर में मुख्य मंदिर परिसर के साथ ही आसपास के क्षेत्र का भी कायाकल्प हो जाएगा. शुद्ध हवा के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. यही नहीं यहां लाइट और साउंड से भी भव्यता बढ़ेगी. कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही सकरी गलियों से लोगों को निजात मिलेगी. लोग सीधे मंदिर तक कॉरिडोर के माध्यम से पहुंच सकेंगे.

 

इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए कई काम हो रहे...

4/11
इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए कई काम हो रहे...

रिटेनिंग वॉल का निर्माण,मंदिर की सीढ़ियों का निर्माण और समतलीकरण, मंदिर के आस-पास के इलाके में पार्किंग की सुविधा,अंबेडकर तिराहे से आने वाले मार्ग का चौड़ीकरण,मंदिर के आस-पास के इलाके में सुरक्षा दीवार का निर्माण.

 

मंदिर जाने के लिए तीन द्वार

5/11
मंदिर जाने के लिए तीन द्वार

मंदिर जाने के लिए कुल तीन द्वार बनाए जाएंगे. अंगद धर्मशाला के पास से मेन गेट बनाया जाएगा. जहां से होकर भक्त सीधे मंदिर जा सकेंगे. मुख्य मार्ग के दक्षिण दिशा में पार्किंग की सुवधा होगी.

 

दूसरा द्वार

6/11
दूसरा द्वार

दूसरा द्वार तीर्थ सरोवर के पास बनेगा और तीसरा द्वार शिव मन्दिर में प्रवेश द्वार के रूप में होगा.  इसके साथ ही वीआईपी एंट्री के लिए नीलकंठ मैदान की ओर पश्चिम दिशा से 8 मीटर चौड़ा रास्ता होगा.

 

सीढ़ियों पर पत्थर

7/11
सीढ़ियों पर पत्थर

तीर्थ की सीढ़ियों पर पत्थर लगाए जाएंगे. आकर्षक ढंग से लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. शिव मंदिर को भी बेहद आकर्षक बनाया जाएगा. मंदिर आने-जाने के लिए गलियों को चौड़ा किया जाएगा.  

 

कितनी लागत

8/11
कितनी लागत

गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर 19524.670 वर्ग मीटर में 96 करोड़ की लागत से बनेगा.   कॉरिडोर की दीवारों पर पेंटिंग बनाई जाएंगी. 

 

पर्यटकों की संख्या में इजाफा

9/11
पर्यटकों की संख्या में इजाफा

कॉरिडोर के निर्माण हो जाने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. जिससे स्थानीय रोजगार भी बढ़ेगा.

 

आसपास का कायाकल्प

10/11
आसपास का कायाकल्प

इन कॉरिडोर में मुख्य मंदिर परिसर के साथ ही आसपास के क्षेत्र का भी कायाकल्प होगा. शुद्ध हवा के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. यही नहीं यहां लाइट और साउंड से भी भव्यता बढ़ेगी.

 

छोटी काशी से मशहूर

11/11
छोटी काशी से मशहूर

छोटी काशी के नाम से जाना जाने वाला शिव मंदिर विश्व प्रसिद्ध शिवधाम है. इस धाम से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है. हजारों लाखों की तादाद में हर साल लोग दर्शन करने आते हैं. मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.