Loksabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को हराना आसान नहीं होगा. उसके लिए किसी बड़े चेहरे की जरूरत होगी. इस दौरान उन्होंने सपा पर भी हमला बोला.
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम शुक्रवार को संभल पहुंचे. यहां वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress Leader Acharya Pramod Krishnam ) ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान विपक्ष के महागठबंधन को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराना आसान नहीं होगा. इस विपक्षी एकता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात नहीं दी जा सकती. इसके लिए किसी बड़े चेहरे की जरूरत होगी.
सिर्फ कांग्रेस की पीएम मोदी को हरा सकती है: आचार्य प्रमोद कृष्णम
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि विपक्ष का महागठबंधन और एकता सराहनीय है, लेकिन इस विपक्षी एकता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं हराया जा सकता. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए चेहरा चाहिए क्योंकि बिना दूल्हा के बारात नहीं जाती है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही पीएम मोदी को हरा सकती है. इसके लिए प्रियंका गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में चेहरा बनाना होगा. क्षेत्रीय पार्टियों में इतना दम नहीं है कि वह बीजेपी को रोक सकें. गौरतलब है कि देश के 26 विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने नए गठबंधन का नाम तय किया है. विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया (INDIA) है, जिसका मतलब है- इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस.
सपा को लेकर कही बड़ी बात
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि सपा के लिए आने वाला समय बेहद संकट वाला है. यह पार्टी जल्द ही टूट सकती है. इस दौरान उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह मानवता के लिए बेहद शर्मनाक है. उन्होंने इसके लिए सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की है.
ओपी राजभर को जवाब देने SP खड़ी करेगी 'राजभर सेना', बलिया और मऊ का बदलेगा सियासी गणित
UP News: योगी सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, चार मंत्रियों का कट सकता है पत्ता
WATCH : दो देश, दो पति और चार बच्चे, दिमाग हिला देंगे सीमा हैदर की कहानी के ये राज