अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर चला योगी का बुलडोजर, प्रयागराज हत्याकांड में फरार हमलावरों पर शिकंजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1591202

अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर चला योगी का बुलडोजर, प्रयागराज हत्याकांड में फरार हमलावरों पर शिकंजा

Umesh Pal Hatyakand: उमेश पाल हत्याकांड में बुधवार को योगी सरकार बड़ा एक्शन लेने जा रही है. योगी की पुलिस और प्रशासन मिट्टी में मिला दूंगा अभियान चलाने जा रहे हैं. इसके तहत योगी का बुलडोजर हर उस घर पर चलेगा जो उमेश हत्याकांड से जुड़े हैं. 

अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर चला योगी का बुलडोजर, प्रयागराज हत्याकांड में फरार हमलावरों पर शिकंजा

प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार का मिट्टी में मिला दूंगा अभियान जारी है.  बुधवार को प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में फरार बदमाशों के घर ‘बाबा का बुलडोजर’ कार्रवाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि  प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद घर पर भी योगी का बुलडोजर चलाया गया है. जफर इस्लाम अतीक अहमद के सबसे अहम करीबियों में है. उसे माफिया अतीक अहमद का राइटहैंड माना जाता है. इसी तरह रुखसााना के घर पर प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी बुलडोजर चलाएगा. बताया जा रहा है कि उमेश हत्याकांड में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार रुखसाना के नाम पर है. इसी को लेकर पीडीए यह कार्रवाई करने जा रहा है.  

यह भी पढ़ेंUmesh Pal Hatyakand : अतीक के बेटे असद तक पहुंची यूपी पुलिस, क्या मर्सिडीज और लैंड क्रूजर का हुआ था हत्याकांड में इस्तेमाल

इसी तरह उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी है. गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक से पहले मुख्तार, अभय सिंह और बब्लू श्रीवास्तव गैंग के साथ कई वारदातों में शामिल रहा है.  1998 के बाद वह माफिया अतीक अहमद गिरोह के संपर्क में आया. वह राजू पाल हत्याकांड में माफिया अतीक के साथ आरोपी था. सीबीसीआईडी की चार्जशीट में गुड्डू मुस्लिम का नाम शामिल था. बताया जाता है कि वह लंबे समय से अतीक के गिरोह के लिए बमबाजी का काम कर रहा था. एसटीएफ  गुड्डू मुस्लिम के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में ले चुकी है.

 शूटरों की धरपकड़ के लिए भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट

प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है. वहीं महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां नेपाल की तरफ जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल और गहन तलाशी कर रही है. बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के मामले के आरोपियों की फोटो व हुलिया जारी कर लोगों को जागरूक कर रही है और ऐसे संदिग्ध लोगों की जानकारी होने पर फौरन सूचना देने की अपील कर रही है.

ऐसा माना जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या के मामले के आरोपी नेपाल फरार हो सकते हैं इसी आशंका के तहत सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. मुख्य रास्तों सहित नो मैंस लैंड पर हर आने-जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल नाकों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है, जो लोगों पर कड़ी निगाह बनाए रखे हुए हैं.

 

Trending news