बलिया में बगावत, अंबेडकरनगर में 55 ने भरा पर्चा..बीजेपी जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर कई जिलों में खींचतान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602097

बलिया में बगावत, अंबेडकरनगर में 55 ने भरा पर्चा..बीजेपी जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर कई जिलों में खींचतान

 BJP Jila Adhyaksh Chunav News: उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर से बलिया तक बीजेपी जिलाध्यक्ष की कुर्सी को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक जिन जिलों में विवाद है, वहां नामों का ऐलान देरी से हो सकता है.

UP BJP Jila Adhyaksh Chunav News

UP BJP Jila Adhyaksh Chunav News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2027 से पहले बीजेपी संगठन चुनाव में जुटी है. लेकिन कई जिलों में जिलाध्यक्षों को लेकर रस्साकसी दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी संगठन के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में जिलाध्यक्षों के नाम को लेकर पेंच फंसा नजर आ रहा है. ऐसे में बीजेपी इन जिलों को छोड़कर सहमति वाले जिलों के अध्यक्ष की लिस्ट जारी कर सकती है.

विवाद लगाएगा ब्रेक
बता दें कि पहले BJP में जिलाध्यक्ष के दावेदारों के आवेदन की स्क्रीनिंग के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मकर संक्रांति पर बीजेपी जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी की जा सकती है लेकिन कई जिलों में उपजे विवाद के बाद अब तक इसका इंतजार बाकी है. सूत्रों की मानें तो उन जिलों में अध्यक्ष पद के नाम का ऐलान रोका जा सकता है जहां खींचतान ज्यादा है. प्रदेश अध्यक्ष की मंजूरी के बाद ही इन पर फैसला होगा.

बलिया में जिलाध्यक्ष की दावेदारी पर बगावत
बलिया जिले के नेताओं ने जिलाध्यक्ष के दावेदार संजय मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोला है. नेताओं ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिख कर दावेदार संजय मिश्र के खिलाफ शिकायत की है. जिसमें कहा है कि 2007 लोकसभा उपचुनाव में संजय मिश्रा ने भाजपा से बगावत की और बसपा उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी को जिताने के लिए बीजेपी छोड़ने का आरोप लगाया. उस समय वह बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे.

अंबडेकरनगर में जिलाध्यक्ष के लिए 55 नामांकन
संजय मिश्रा पर 2024 लोकसभा चुनाव में भी पार्टी विरोधी काम करने का आरोप है. क्षेत्रीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है. जिसके जरिये संजय मिश्रा को जिलाध्यक्ष ना बनाने की मांग की है. वहीं अम्बेडकरनगर में भी BJP में आंतरिक कलह देखने को मिल रही है. जिलाध्यक्ष पद के लिए 55 नेताओं के नामांकन करने से गुटबाजी चरम पर है. मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर पहले ही कई जिलों में पेंच फंस चुका है.

कब आ सकती है बीजेपी जिलाध्यक्षों की लिस्ट  
सूत्रों की मानें तो बीजेपी जिलाध्यक्षों की पहली लिस्ट 18 से 20 जनवरी के बीच में जारी की जा सकती है. यानी विवाद रहित जिलों को 20 जनवरी से पहले जिलाध्यक्षों की तस्वीर साफ हो जाएगी.काशी और पश्चिम क्षेत्र के जिलों में सोमवार को स्क्रीनिंग की गई. जबकि अवध और गोरखपुर क्षेत्र के जिलों में आज स्क्रीनिंग होगी. 16 जनवरी को प्रदेश चुनाव समिति की कोर कमेटी फाइनल लिस्ट को अंतिम रूप देगी. दिल्ली में 17 जनवरी को बैठक है. इसमें जिलाध्यक्षों के समीकरण पर चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें - अखिलेश करेंगे फेरबदल, मकर संक्रांति के बाद बड़े पैमाने पर जिलाध्यक्ष बदलने की तैयारी

यह भी पढ़ें - क्या UP में गठबंधन को मजबूर होंगी मायावती, आज बर्थडे पर बहनजी खोलेंगी 2027 के पत्ते

Trending news